India Highest-Paid Actress: बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें हैं जो अपनी एक एक फिल्म के कई करोड़ लेते हैं.फिल्म इंडस्ट्री में भले ही पुरुष सुपरस्टार हर फिल्म ₹100 करोड़ से ज्यादा चार्ज कर रहे हैं, लेकिन उनकी महिला को स्टार भी उनके पीछे चल रही हैं. भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस का खिताब हाल ही में बदल गया, जब एक स्टार ने अपनी वापसी वाली फिल्म के लिए ₹30 करोड़ की भारी-भरकम तनख्वाह हासिल की.
प्रियंका चोपड़ा लगभग छह साल बाद एसएस राजामौली की अगली फिल्म के साथ भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं, जिसमें महेश बाबू अहम किरदार में हैं. इस फिल्म से प्रियंका 20 साल से ज्यादा समय के बाद साउथ सिनेमा में वापसी करेंगी.
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से इस साल की शुरुआत में बताया था कि प्रियंका ने इस फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जो किसी भारतीय एक्ट्रेस के एक फिल्म के लिए अब तक का सबसे अधिक शुल्क है. जानकारी देते हुए एक सूत्र ने कहा, 'यही कारण है कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट में उनकी भागीदारी की घोषणा करने में इतना समय लिया. वह अपनी फीस पर समझौता करने को तैयार नहीं थीं, और उन्हें ऐसा क्यों करना चाहिए? हमारी फिल्मों में केवल पुरुष कलाकरों को ही दोहरे अंकों का वेतन क्यों मिलना चाहिए?'
दिलचस्प बात यह है कि प्रियंका ने पहले अपने अमेज़ॅन प्राइम वीडियो शो सिटाडेल के लिए ज्यादा राशि जो थी $5 मिलियन यानी लगभग ₹41 करोड़ से अधिक चार्ज की थी. लेकिन यह देखते हुए कि यह छह घंटे का रनटाइम था, यह राशि उचित थी. SSMB29 के लिए उनकी 30 करोड़ रुपये की फीस किसी भी भारतीय फिल्म के लिए एक महिला स्टार के लिए काफी ज्यादा है.
राजामौली की जंगल एडवेंचर के लिए प्रियंका के साइन होने से पहले दीपिका पादुकोण को पछाड़ा जो इससे पहले सबसे ज्यादा फीस लेने वाली भारतीय एक्ट्रेस थीं. दीपिका ने कल्कि 2898 AD के लिए ₹20 करोड़ की फीस वसूली थी. उनकी 'जूनियर' आलिया भट्ट हर फिल्म के लिए ₹15 करोड़ तक चार्ज करती हैं, जबकि करीना कपूर, कैटरीना कैफ़, कियारा आडवाणी, नयनतारा और सामंथा रूथ प्रभु जैसी एक्ट्रेसेस हर फिल्म के लिए ₹10 करोड़ या उससे ज्यादा चार्ज करती हैं.