India's Got Latent Row: पुलिस ने चेतावनी के साथ समय रैना को भेजा दूसरा समन, 5 दिन के अंदर पेश होने के लिए कहा

साइबर सेल ने कॉमेडियन समय रैना को 17 फरवरी को आने के लिए कहा है. उन्होंने यह कहते हुए नई तारीख का अनुरोध किया था कि वह अमेरिका में हैं और 17 मार्च को लौटेंगे. अब पुलिस ने समय रैना की नई पेशी की तारीख की याचिका खारिज कर दी है.

social media

India's Got Latent Row: कॉमेडियन समय रैना को गुरुवार को एक नया झटका लगा है. क्योंकि महाराष्ट्र साइबर सेल ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले की जांच में शामिल होने के लिए नई तारीख के उनके अनुरोध को खारिज कर दिया है. पुलिस ने उन्हें 17 फरवरी तक पेश होने को कहा है. यह तब हुआ जब एक दिन बाद समय रैना के वकील ने साइबर सेल को सूचित किया कि लोकप्रिय यूट्यूब शो की एक सीरीज के लिए अमेरिका में है और 17 मार्च तक भारत लौट आएंगे.

पुलिस ने चेतावनी के साथ समय रैना को भेजा दूसरा समन

बता दें कि समय रैना और कुछ और भी यूट्यूबर्स, जिनमें रणवीर इलाहबादिया शामिल हैं, इंडियाज़ गॉट लेटेंट के एक प्रतियोगी से इलाहबादिया के एक प्रश्न को लेकर कानूनी पचड़े में हैं. संसद के मौजूदा बजट सत्र के दौरान भी सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया था. अपनी ओर से, रणवीर इलाहाबादिया ने माफी भी मांगी थी. इसी के साथ बुधवार को समय रैना ने भी माफी भी मांगी और कहा कि वह अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा रहे हैं.

कुल मिलाकर, महाराष्ट्र साइबर सेल ने 40 से अधिक व्यक्तियों को तलब किया है, और उन्हें मामले की जांच में शामिल होने के लिए कहा है. तलब किए गए लोगों में शो के पिछले एपिसोड के प्रतिभागी और जज शामिल हैं.