menu-icon
India Daily

India Got Latent Controversy: नहीं थम रही समय रैना की मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर ने कॉमेडियन को भेजा दूसरा समन

इंडियाज गॉट लेटेंट का यह विवाद समाज में एक नई बहस को जन्म दे रहा है. इस शो के कुछ हिस्से सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार हो गए हैं, और इससे जुड़े लोग,समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया, पुलिस की जांच का सामना कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
India Got Latent Controversy
Courtesy: Social Media

India Got Latent Controversy: हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने शो इंडियाज गॉट लेटेंट ने एक नया मोड़ लिया है, जब महाराष्ट्र साइबर सेल ने कॉमेडियन समय रैना को दूसरे समन भेजने का फैसला लिया. इस विवाद में समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. हालांकि, रैना के वकील ने साफ किया है कि वे इस समय अमेरिका में हैं और 17 मार्च को भारत वापस आएंगे.

मुंबई पुलिस ने रैना की टीम से यह भी कहा था कि पुलिस जांच इतनी लंबी नहीं रुक सकती और इसलिए कॉमेडियन को 14 दिनों के भीतर जांच शुरू होने के बाद पुलिस के सामने पेश होना होगा. यह बयान पुलिस के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है कि वह जांच को किसी भी हालत में लंबित नहीं रखना चाहती.

खार पुलिस ने दर्ज किए बयान

इस मामले में अब तक खार पुलिस ने सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इनमें शो के जज रहे रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा, शो के मालिक बलराज घई और शो से जुड़े तीन तकनीकी लोग शामिल हैं. हालांकि, मुंबई पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का कोई निर्णय नहीं लिया है. पुलिस का कहना है कि वह पहले शो से जुड़े लोगों के बयान दर्ज करेगी और फिर इस पर आगे का कदम उठाएगी.

विवाद की शुरुआत

यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब रणवीर अल्लाहबादिया ने एक एपिसोड में एक प्रतिभागी से अनुचित सवाल पूछा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने रणवीर को आलोचनाओं का सामना कराते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर समय रैना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. रैना ने कहा, 'जो कुछ भी हो रहा है, वह मेरे लिए संभालने से परे है. मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो. धन्यवाद.' हालांकि, समय ने अब तक इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए हैं, लेकिन विवादास्पद एपिसोड 10 फरवरी को ही हटा लिया गया था.