Samay Raina India Tour: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो की कॉन्ट्रोवर्सी के बीच समय रैना ने लिया ये फैसला, फैंस हुए मायूस!
समय रैना 21 और 23 मार्च को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले थे. विश्व हिंदू परिषद की धमकियों के बाद अहमदाबाद और सूरत में उनके शो भी रद्द कर दिए गए.
Samay Raina India Tour: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारत में अपने आने वाले शो के बारे में एक लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है. समय जिन्होंने शुरू में कई शहरों में परफॉर्म किया था, उन्होंने अब अपने सभी शो रद्द कर दिए हैं, बावजूद इसके कि एडवांस बुकिंग के जरिए टिकट बिक चुके हैं.
समय रैना ने पोस्टपोन किया अपना इंडिया टूर
गुरुवार (20 मार्च) को समय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने इंडिया टूर को रिशेड्यूलिंग को लेकर स्टोरी शेयर की. उन्होंने लिखा, 'नमस्ते दोस्तों, मैं अपने इंडिया टूर को रीशेड्यूल कर रहा हूं. आप सभी को जल्द ही रिफंड मिल जाएगा, जल्द ही मिलते हैं.' उन्होंने अपनी स्टोरी में लाल दिल और हाथ जोड़े इमोजी भी शेयर किए.
samay raina india tour social media
बता दें कि समय रैना 21 और 23 मार्च को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले थे. विश्व हिंदू परिषद की धमकियों के बाद अहमदाबाद और सूरत में उनके शो भी रद्द कर दिए गए. इसके अलावा मार्च और अप्रैल के बीच मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले उनके शो रद्द कर दिए गए हैं.
जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर भारत में विवाद शुरू होने के बाद से ही समय अपने लाइव शो के लिए कनाडा में थे. कनाडा में अपने एक परफॉर्म में उन्होंने इस विवाद पर मजाक भी किया और कहा, 'इस शो पर बहुत मौका आएगा, जहां आपको लग सकता है कि मैं बहुत मजेदार कुछ बोल सकता हूं, पर तब बीयरबाइसेप्स को याद कर लेना भाई... शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं.'
रणवीर अल्लाहबादिया के कमेंट पर मचा था बवाल
विवाद तब शुरू हुआ जब यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया इंडियाज गॉट लैटेंट में गेस्ट बनकर आए और उन्होंने एक कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल कर दिया. उन्होंने पूछा, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?"
Also Read
- Tamannaah Bhatia Breakup: विजय वर्मा संग ब्रेकअप की खबरों पर ये क्या बोल गई तमन्ना भाटिया, अपनी पसंद पर किया बड़ा कमेंट!
- Kesari Chapter 2: 'केसरी' के 6 साल पूरे होने पर अक्षय कुमार ने फैंस को दिया सरप्राइज! फैंस हुए एक्साइटेड
- Ranbir Kapoor First Wife: आलिया भट्ट नहीं तो कौन हैं रणबीर कपूर की 'पहली पत्नी'? एक्टर का खुलासा सुन फैंस के उड़े तोते!