menu-icon
India Daily

IND VS AUS: ढीली टी-शर्ट और ब्लू जींस पहन... विराट कोहली को चीयर करती दिखीं अनुष्का शर्मा, Video हुआ वायरल

Anushka Sharma Spotted In Stadium: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनुष्का शर्मा का वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस आज, शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन स्टेडियम में अपने पति विराट कोहली का जोश से सपोर्ट करती दिखीं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Anushka Sharma Spotted In Stadium
Courtesy: Twitter

Anushka Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट का आज, शनिवार दूसरा दिन है. इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन स्टेडियम में अपने पति विराट कोहली का जोश से सपोर्ट करती नजर आईं. स्टेडियम में मौजूद अनुष्का का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कपल के फैंस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं. 

इस मैच के दौरान अनुष्का शर्मा ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है. आउटफिट के साथ उन्होंने गले में हल्की चेन और कानों में स्टड कैरी किया है.  अनुष्का शर्मा का यह सिंपल लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

मैच की बात करें तो पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की 11वीं विकेट की मजबूत साझेदारी ने भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. दोनों बल्लेबाजों ने 15 ओवर से ज्यादा बिता कर ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के पार पहुंचाया. इससे पहले भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा  ने नाथन लायन को आउट किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया के आखिरी विकेट का खेल शुरू हुआ.

पर्थ टेस्ट का पहला दिन

दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में एलेक्स कैरी को आउट किया. बुमराह ने अपनी लाजवाब गेंदबाजी से टेस्ट क्रिकेट में अपना 11वां पांच विकेट हासिल किया. पहले दिन बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को 67/7 तक समेट दिया था और उन्होंने दूसरे दिन भी अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया. इस रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला दिन खास रहा, जिसमें 17 विकेट गिरे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट मैच एक क्लासिक और लो-स्कोरिंग संघर्ष बनने की ओर बढ़ रहा है.