Anushka Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट का आज, शनिवार दूसरा दिन है. इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन स्टेडियम में अपने पति विराट कोहली का जोश से सपोर्ट करती नजर आईं. स्टेडियम में मौजूद अनुष्का का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कपल के फैंस वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं.
इस मैच के दौरान अनुष्का शर्मा ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है. आउटफिट के साथ उन्होंने गले में हल्की चेन और कानों में स्टड कैरी किया है. अनुष्का शर्मा का यह सिंपल लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
Anushka Sharma Reaction, After Australia's last wicket😍#ViratKohli | #AnushkaSharma pic.twitter.com/AItKHrFfpB
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) November 23, 2024
मैच की बात करें तो पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की 11वीं विकेट की मजबूत साझेदारी ने भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. दोनों बल्लेबाजों ने 15 ओवर से ज्यादा बिता कर ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के पार पहुंचाया. इससे पहले भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने नाथन लायन को आउट किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया के आखिरी विकेट का खेल शुरू हुआ.
दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में एलेक्स कैरी को आउट किया. बुमराह ने अपनी लाजवाब गेंदबाजी से टेस्ट क्रिकेट में अपना 11वां पांच विकेट हासिल किया. पहले दिन बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को 67/7 तक समेट दिया था और उन्होंने दूसरे दिन भी अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाया. इस रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला दिन खास रहा, जिसमें 17 विकेट गिरे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट मैच एक क्लासिक और लो-स्कोरिंग संघर्ष बनने की ओर बढ़ रहा है.