Imtiaz Ali reacted on Love Aaj Kal 2: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक इम्तियाज अली ने हाल ही में अपनी 2024 की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के लिए काफी सराहना बटोरी है. हालांकि, उनकी पिछली फिल्म 'लव आज कल 2' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
इस फिल्म की असफलता पर निर्देशक ने खुलकर अपने विचार रखे हैं. हाल ही में कोमल नाहटा के यूट्यूब चैनल 'गेम चेंजर्स' पर दिए गए एक इंटरव्यू में अली ने फिल्म के कमजोर प्रदर्शन पर खुलकर चर्चा की है.
'लव आज कल 2' में थी ताजगी की कमी: इम्तियाज अली
फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन को लेकर इम्तियाज अली ने कहा, "मैं 2-3 चीजें अलग तरीके से कर सकता था. मैंने इसमें बहुत कुछ डालने की कोशिश की, जिससे ये उबाऊ हो गई. फिल्म की सादगी पर असर पड़ा, जिससे दर्शकों को यह समझने में मुश्किल हुई कि आखिर फिल्म में चल क्या रहा है? ऐसा लगा कि फिल्म दिल से नहीं बनाई गई. दूसरी बात, मुझे लगता है कि इसमें ताजगी की कमी थी."
कास्टिंग का किया बचाव, लेकिन सीक्वल से किया किनारा
इसके अलावा, इम्तियाज ने 'लव आज कल 2' की असफलता के बाद सीक्वल बनाने में अपनी हिचकिचाहट के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, "यह कास्टिंग की वजह से नहीं था, बल्कि जब भी आप सीक्वल बनाते हैं, तो इसके पीछे एक ठोस कारण होना चाहिए. मेरे पास वह कारण था, लेकिन मैं उसे सही ढंग से दिखा नहीं पाया. खासकर, फिल्म के प्रचार के दौरान यह साफ नहीं हो पाया. इस फिल्म में मेरे पास एक नई कहानी थी, लेकिन यह दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सकी। जब तक वास्तव में कोई ठोस वजह न हो, मैं अब सीक्वल बनाने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखता। हालांकि, यह कहना गलत होगा कि 'रॉकस्टार 2' नहीं बन सकती।"
फिल्म की स्टारकास्ट और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
इस रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा ने सहायक भूमिकाएँ निभाईं. यह फिल्म 2009 में आई हिट फिल्म 'लव आज कल' का सीक्वल थी, जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण नज़र आए थे. हालांकि, 2020 में रिलीज़ हुई 'लव आज कल 2' दर्शकों को रिझाने में असफल रही. इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर मात्र ₹56.9 करोड़ का कारोबार किया और इसे बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप घोषित कर दिया गया.
इम्तियाज की अगली फिल्म का इंतजार
फिलहाल, इम्तियाज अली ने अपनी अगली फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, उन्होंने इसी इंटरव्यू में बताया कि उनके पास कई स्क्रिप्ट तैयार हैं और वे सही समय पर उन्हें अमल में लाने की योजना बना रहे हैं.