menu-icon
India Daily

IIFA Digital Awards 2025 Winners List: दिलजीत-परिणीति की फिल्म ने जीता अवॉर्ड, कृति सेनन-विक्रांत मैसी का दबदबा, यहां देखें विनर्स की लिस्ट

जयपुर में आयोजित IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 में स्ट्रीमिंग कंटेंट को सम्मानित किया गया. अमेज़न और नेटफ्लिक्स ने बड़ी जीत हासिल की. ​​पंचायत और अमर सिंह चमकीला ने बाजी मारी. कृति सेनन और विक्रांत मैसी का भी दबदबा देखने को मिला.

auth-image
Edited By: Antima Pal
IIFA Digital Awards 2025 Winners List
Courtesy: social media

IIFA Digital Awards 2025 Winners List: शनिवार (8 मार्च) की रात जयपुर में IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें स्ट्रीमिंग कंटेंट में बेस्ट को सम्मानित किया गया. हिट ग्रामीण ड्रामा पंचायत और इम्तियाज अली की म्यूजिकल बायोपिक अमर सिंह चमकीला रात के सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे. अभिनय श्रेणियों में, कृति सनोन और विक्रांत मैसी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ शीर्ष सम्मान हासिल करते हुए शो पर कब्जा कर लिया.

IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 के विनर्स की लिस्ट

बेस्ट फिल्म: अमर सिंह चमकीला

मुख्य भूमिका में अभिनय, महिला (फिल्म): कृति सेनन (दो पत्ती)

मुख्य भूमिका में अभिनय, पुरुष (फिल्म): विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)

बेस्ट निर्देशन (फिल्म): इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)

सहायक भूमिका में अभिनय, महिला (फिल्म): अनुप्रिया गोयनका (बर्लिन)

सहायक भूमिका में अभिनय, पुरुष (फिल्म): दीपक डोबरियाल (सेक्टर 36)

बेस्ट कहानी मूल (फिल्म): कनिका ढिल्लों (दो पत्ती)

सीरीज कैटेगरी

बेस्ट सीरीज: पंचायत सीजन 3

बेस्ट परफॉर्म फीमेल: श्रेया चौधरी, बंदिश बैंडिट्स सीजन 2

बेस्ट परफॉर्म मेल: जितेंद्र कुमार, पंचायत सीजन 3

निर्देशन (सीरीज): दीपक कुमार मिश्रा, पंचायत सीजन 3

बेस्ट परफॉर्म फीमेल (सीरीज): संजीदा शेख, हीरामंडी: द डायमंड बाजार

सपोर्टिंग रोल मेल (सीरीज): फैजल मलिक, पंचायत सीजन 3

बेस्ट कहानी मूल (सीरीज): कोटा फैक्टरी सीजन 3

बेस्ट वास्तविकता या सर्वश्रेष्ठ गैर-स्क्रिप्टेड सीरीज: फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स

बेस्ट डॉक्यूसीरीज/डॉक्यू फिल्म: यो यो हनी सिंह: फेमस

बेस्ट टाइटल ट्रैक: मिसमैच्ड सीजन 3 से इश्क है के लिए अनुराग सैकिया

IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 की धूम

बता दें कि शनिवार (8 मार्च) की रात जयपुर में IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 की धूम रही, जिसमें हमारे पसंदीदा शो और सितारों के लिए ढेरों तालियां बजाकर बेहतरीन स्ट्रीमिंग कंटेंट का जश्न मनाया गया. यह अमेज़न के लिए प्राइम नाइट और नेटफ्लिक्स के लिए एक बेहतरीन नाइट रही, क्योंकि दोनों स्ट्रीमिंग दिग्गजों ने कई पुरस्कार जीते.