IIFA Digital Awards 2025 Winner: कृति सनोन से विक्रांत मैसी तक, इस सेलेब्स ने IIFA डिजीटल अवॉर्ड में मारी बाजी
शनिवार को जयपुर में IIFA 2025 की शुरुआत हुई, जिसमें OTT कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा अवॉर्ज पंचायत और अमर सिंह चमकीला ने जीते जिसके बाद Amazon Prime Video, Netflix सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे.
IIFA Digital Awards 2025 Winner: शनिवार को जयपुर में IIFA 2025 की शुरुआत हुई, जिसमें OTT कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा अवॉर्ज पंचायत और अमर सिंह चमकीला ने जीते जिसके बाद Amazon Prime Video, Netflix सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे.
विजेताओं की पूरी लिस्ट
- बेस्ट फिल्म: अमर सिंह चमकीला
- बेस्ट एक्ट्रेस महिला (फिल्म): कृति सनोन, दो पत्ती
- बेस्ट एक्टर पुरुष (फिल्म): विक्रांत मैसी, सेक्टर 36
- बेस्ट डायरेक्टर (फिल्म): इम्तियाज अली, अमर सिंह चमकीला
- सहायक रोल, महिला (फिल्म): अनुप्रिया गोयनका, बर्लिन
- सहायक रोल, पुरुष (फिल्म): दीपक डोबरियाल, सेक्टर 36
- बेस्ट कहानी मूल (फिल्म): कनिका ढिल्लों, दो पत्ती
सीरीज कैटेगरी
- बेस्ट सीरीज: पंचायत सीजन 3
- बेस्ट एक्ट्रेस महिला (सीरीज): श्रेया चौधरी, बंदिश बैंडिट्स सीजन 2
- बेस्ट एक्टर पुरुष (सीरीज): जितेंद्र कुमार, पंचायत सीजन 3
- डायरेक्टशन (सीरीज): दीपक कुमार मिश्रा, पंचायत सीजन 3
- सहायक रोल, महिला (सीरीज): संजीदा शेख, हीरामंडी: द डायमंड बाजार
- सहायक रोल, पुरुष (सीरीज): फैसल मलिक, पंचायत सीजन 3
- बेस्ट कहानी मूल (सीरीज): कोटा फ़ैक्टरी सीजन 3
- बेस्ट डॉक्यूसीरीज/डॉक्यू फिल्म: यो यो हनी सिंह: फेमस
- बेस्ट टाइटल ट्रैक: मिसमैच्ड सीजन 3 से इश्क है के लिए अनुराग सैकिया
IIFA 2025 में आगे क्या होगा?
9 मार्च को होने वाले भव्य IIFA अवार्ड्स नाइट में राज मंदिर सिनेमा में एक स्पेशन स्क्रीनिंग के साथ फिल्म शोले की 50वीं सालगिरह का विशेष जश्न मनाया जाएगा. दिग्गज MMA फाइटर और कॉम्बैट स्पोर्ट्स के अग्रणी एंथनी पेटिस भी विशेष रूप से शामिल होंगे.
इस साल दर्शक कार्तिक आर्यन को आईफा अवॉर्ड्स के होस्ट के रूप में देखेंगे. वहीं करीना कपूर खान आईफा के 25वें संस्करण में परफॉर्म करती नजर आएंगी और अवॉर्ड शो में अपने दादा, महान फिल्म निर्माता राज कपूर को श्रद्धांजलि देंगी.
Also Read
- भारत-पाक सीमा और बलूचिस्तान की यात्रा पर अमेरिका ने जताई चिंता, नागरिकों को अलर्ट
- Uorfi Javed: उर्फी जावेद ने तलाक के बाद क्यों दिया था धनश्री वर्मा का साथ? किया होश उड़ाने वाला खुलासा
- 'कुछ टीमें शेड्यूल बनाकर जीतती हैं', फिर जागा दुबई कंडीशन वाला जिन, फाइनल से पहले पूर्व PAK गेंदबाज ने भारत पर लगाया बड़ा आरोप