menu-icon
India Daily

IIFA Awards 2025: शाहरुख खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर से सजेगी शाम, जानें कब और कहां देख पाएंगे आईफा अवार्ड्स शो?

शाहरुख खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर के अलावा कई बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां आईफा अवार्ड्स में धमाल मचाने के लिए तैयार है. कार्तिक आर्यन और करण जौहर इस अवार्ड नाइट को होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं. चलिए जानते है कि कब और कहां इस शो को देख पाएंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
IIFA Awards 2025
Courtesy: social media

IIFA Awards 2025: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड्स का 25वां संस्करण 9 मार्च को जयपुर के कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित किया गया. कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने फ्लैगशिप IIFA अवार्ड्स की मेजबानी की. शाहरुख खान, शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, कृति सेनन और माधुरी दीक्षित नेने ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन किया.

शाहरुख खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर से सजेगी शाम

आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म 'लापता लेडीज' ने आईफा अवार्ड्स में 10 अवार्ड जीते, जिसमें बेस्ट पिक्चर, किरण राव को बेस्ट डायरेक्टर, नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस और प्रतिभा रांता को बेस्ट डेब्यू फीमेल का पुरस्कार शामिल है. कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 3' के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता. करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म किल भी एक और बड़ी विजेता रही, जिसने राघव जुयाल को बेस्ट विलेन, लक्ष्य को बेस्ट मेल डेब्यू और तकनीकी श्रेणियों में अन्य ट्रॉफी के लिए 5 पुरस्कार जीते.

जो लोग जयपुर में इस शानदार समारोह को लाइव देखने से चूक गए हैं, उनके लिए बता दें कि IIFA अवार्ड्स 2025 का प्रसारण रविवार, 16 मार्च को रात 8 बजे ज़ी टीवी पर किया जाएगा. चैनल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ग्लैम, फैम और सैस के साथ, IIFA अवार्ड्स 2025 चकाचौंध के लिए तैयार है! क्या आप IIFA के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं? IIFA अवार्ड्स 2025 को 16 मार्च, रविवार को रात 8 बजे, सिर्फ़ ज़ी टीवी पर देखें."

साल 2000 में हुई थी IIFA अवार्ड्स की शुरुआत

IIFA अवार्ड्स की शुरुआत 2000 में हुई थी और तब से इसे न्यू जर्सी, अबू धाबी, टोरंटो, सिंगापुर, जोहान्सबर्ग, एम्स्टर्डम, दुबई, कोलंबो, टैम्पा बे, मकाऊ, लंदन और बैंकॉक सहित कई खूबसूरत जगहों पर मनाया जाता रहा है. 25वें संस्करण के लिए, पुरस्कार समारोह भारत के जयपुर में आयोजित किए गए.

जयपुर में दो दिनों तक चला IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025

पिंक सिटी में IIFA का आयोजन दो दिनों तक चला। IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025, जिसमें पिछले साल हिंदी OTT स्पेस में स्ट्रीम की गई फिल्मों और सीरीज को सम्मानित किया गया, पहले दिन 8 मार्च को आयोजित किया गया; 2024 हिंदी नाट्य फिल्मों का जश्न मनाने वाले IIFA अवॉर्ड्स दूसरे दिन 9 मार्च को आयोजित किए गए.