IIFA Awards 2024: शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर तो 'एनिमल' को मिला बेहतरीन फिल्म का अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
IIFA 2024 का आगाज हो चुका है. ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी अबु धाबी पहुंच चुके हैं. IIFA को इस बार शाहरुख खान और विक्की कौशल दोनों होस्ट कर रहे हैं दोनों ने इस दौरान विक्की और शाहरुख ने खूब सारी मस्ती की और इस दौरान कई सितारों को उनके बेहतरी टैलेंट्स के लिए सम्मानित भी किया गया.
IIFA 2024 का आगाज हो चुका है. ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी अबु धाबी पहुंच चुके हैं. IIFA को इस बार शाहरुख खान और विक्की कौशल दोनों होस्ट कर रहे हैं दोनों ने इस दौरान विक्की और शाहरुख ने खूब सारी मस्ती की और इस दौरान कई सितारों को उनके बेहतरी टैलेंट्स के लिए सम्मानित भी किया गया. तो चलिए जानते हैं कि किसको कौन से अवॉर्ड से नवाजा गया. साथ ही ये भी बताएंगे कि किसकी झोली में कितने अवॉर्ड आए.
साल 2023 किंग खान के लिए काफी बेहतरीन रहे. साल 2023 में इन्होंने जवान और पठान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अब फिल्म जवान के लिए शाहरुख को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं 'एनिमल' को 5 कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए गए. जब स्टेज पर किंग खान को अवॉर्ड मिला तो उन्होंने फिल्म मेकर मणिरत्नम के पैर छुए और वहीं एआर रहमान को गले लगाया.
एनिमल की झोली में आए इतने अवॉर्ड
इस साल फिल्म 'एनिमल' के लिए काफी खास रहे क्योंकि इसको 5 कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए गए. IIFA 2024 में 'एनिमल' ने बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा, फिल्म में विलेन का रोल अदा कर रहे बॉबी देओल को नेगेटिव रोल के लिए अवॉर्ड मिला. वहीं अनिल कपूर को 'एनिमल' में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के खिताब के लिए अवॉर्ड दिया गया.
इन सब के अलावा, फिल्म 'एनिमल' को म्यूजिक कैटेगिरी में भी दो अवॉर्ड दिए गए. पहला अवार्ड बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन और दूसरा अवॉर्ड बेस्ट सॉन्ग कैटेगिरी में 'सतरंगा' को दिया गया. इसका मतलब इस बार एनिमल की झोली में सबसे ज्यादा अवॉर्ड आए. इसके अलावा, शबाना आजमी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल के लिए अवॉर्ड दिया गया. सिंगर शिल्पा राव को फिल्म जवान के गाने चलेया के लिए बेस्ट प्लेबैक फीमेल सिंगर के लिए अवॉर्ड मिला. आइफा 2024 में विक्की कौशल और शाहरुख खान का डांस भी आपको देखने को मिलेगा.