IIFA 2025: जयपुर में चल रहे IIFA 2025 पर हर किसी की नजरे टिकी हुई हैं. अब इंटरनेट पर शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों शाम को अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. उनके प्रदर्शन का अभ्यास करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है, जिसने फैंस को उत्साहित कर दिया है.
एक एक्स यूजर ने IIFA 2025 में अपने प्रदर्शन के लिए शाहरुख और माधुरी का रिहर्सल करते हुए एक वीडियो साझा किया है. एक्टर बच्चों के एक ग्रुप के साथ दिल तो पागल है के अपने हिट ट्रैक कोई लड़की है पर थिरकते हुए देखे गए. शाहरुख ने जहां पूरी तरह से काले रंग के कपड़े पहने थे, वहीं माधुरी काले और सफेद रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जैसे ही वीडियो ऑनलाइन सामने आया, फैंस खुद को पुरानी यादों में खो बैठे.
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई, लोग इसपर अपना रिएक्शन साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये लोग बूढ़े नहीं हो रहे हैं!' दूसरे ने लिखा, 'हे भगवान! आज रात उनके प्रदर्शन का वाकई बेसब्री से इंतजार है!' तीसरे ने कहा, 'हमें उनकी 90 के दशक की दोस्ती बहुत पसंद है - वो पुरानी यादें याद आ रही हैं.' एक और ने लिखा, 'पूरी तरह से पुरानी यादें ताजा हो रही हैं! शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित #IIFA2025 में दिल तो पागल है का जादू फिर से जगाने जा रहे हैं! इस मशहूर जोड़ी को फिर से मंच पर धमाल मचाते देखने का बेसब्री से इंतजार है!'
OMG Nostalgia! Shah Rukh Khan and Madhuri Dixit to perform on this song from Dil To Pagal Hai at #IIFA2025 .#ShahRukhKhan pic.twitter.com/MQPT9HhoTC
— ℣ (@Vamp_Combatant) March 8, 2025
शाहरुख और माधुरी ने हम तुम्हारे हैं सनम, दिल तो पागल है, देवदास, कोयला, अंजाम जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. इनमें से ज्यादातर फिल्में बॉक्स-ऑफ़िस पर सफल रही हैं, और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है. उनकी रोमांटिक ड्रामा दिल तो पागल है को 28 फरवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ किया गया.
जयपुर एयरपोर्ट पर शाहरुख का भव्य स्वागत किया गया. एक्टर को अपनी कार की ओर बढ़ते हुए फैंस को फ्लाइंग किस देते और हाथ हिलाते हुए देखा गया. दूसरी ओर, माधुरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक दो तीन जैसे अपने हिट ट्रैक पर थिरकते हुए देखा गया.