menu-icon
India Daily

IGL Row: रणवीर अल्लाहबादिया मामले की जांच हुई पूरी, अब 28 अप्रैल को होगी इस याचिका पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद में रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच पूरी हो गई है. हालांकि चार्जशीट दाखिल होना बाकी है. सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर के पासपोर्ट की सुनवाई की तारीख भी घोषित कर दी है. यूट्यूब शो पर माता-पिता के बारे में उनकी टिप्पणी के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
IGL Row:
Courtesy: social media

IGL Row: रणवीर इलाहाबादिया उस समय विवादों में आ गए जब उन्होंने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. माता-पिता के बारे में की गई टिप्पणी के कारण यूट्यूबर की काफी आलोचना हुई. इसके बाद रणवीर के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं. हालांकि अभी चार्जशीट दाखिल होना बाकी है.

रणवीर इलाहाबादिया के आईजीएल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट

समाचार एजेंसी ने एक्स पर शेयर किया 'सर्वोच्च न्यायालय ने इस बात पर गौर किया है कि महाराष्ट्र पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर ली है और आरोपपत्र जल्द ही दाखिल किया जाएगा. सर्वोच्च न्यायालय ने असम पुलिस से यह बताने को कहा है कि क्या इलाहाबादिया के संबंध में जांच पूरी हो गई है और आगे की जांच के लिए अब उनकी जरूरत नहीं है. सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई 28 अप्रैल को तय की है.'

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर को 3 मार्च को अपना शो 'द रणवीर शो' फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी थी. उन्हें नैतिकता और शालीनता बनाए रखने की शर्त पर यह अनुमति दी गई थी. 30 मार्च को रणवीर जिन्हें बीयर बाइसेप्स के नाम से जाना जाता है, ने IGL विवाद के बाद अपने नए अध्याय की शुरुआत की. इंस्टाग्राम पर यूट्यबूर ने अपनी टीम के सदस्यों और प्रियजनों के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. उनके पोस्ट के कैप्शन में लिखा था 'मेरे प्रियजनों को धन्यवाद ब्रह्मांड को धन्यवाद एक नया धन्य अध्याय शुरू होता है - पुनर्जन्म.'

सोशल मीडिया पर माफी भी मांग चुके यूट्यूबर

रणवीर शो को फिर से शुरू करने की अनुमति मिलने से पहले यूट्यूबर ने सार्वजनिक रूप से दो बार माफी मांगी थी. हालांकि उन्हें लेकर लोगों का गुस्सा तब भी शांत नहीं हुआ. घटना के एक महीने से ज़्यादा समय बाद रणवीर ने नए सिरे से शुरुआत की और सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने मुश्किल समय में उनका साथ दिया.