IGL Row: रणवीर इलाहाबादिया उस समय विवादों में आ गए जब उन्होंने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. माता-पिता के बारे में की गई टिप्पणी के कारण यूट्यूबर की काफी आलोचना हुई. इसके बाद रणवीर के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं. हालांकि अभी चार्जशीट दाखिल होना बाकी है.
रणवीर इलाहाबादिया के आईजीएल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट
समाचार एजेंसी ने एक्स पर शेयर किया 'सर्वोच्च न्यायालय ने इस बात पर गौर किया है कि महाराष्ट्र पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर ली है और आरोपपत्र जल्द ही दाखिल किया जाएगा. सर्वोच्च न्यायालय ने असम पुलिस से यह बताने को कहा है कि क्या इलाहाबादिया के संबंध में जांच पूरी हो गई है और आगे की जांच के लिए अब उनकी जरूरत नहीं है. सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई 28 अप्रैल को तय की है.'
Supreme Court extends interim protection granted from arrest to YouTuber and Podcaster Ranveer Allahabadia in the case relating to the controversial remarks made by him and others in an episode of India's Got Latent.
Supreme Court takes into note that Maharashtra police has…
— ANI (@ANI) April 21, 2025
जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर को 3 मार्च को अपना शो 'द रणवीर शो' फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी थी. उन्हें नैतिकता और शालीनता बनाए रखने की शर्त पर यह अनुमति दी गई थी. 30 मार्च को रणवीर जिन्हें बीयर बाइसेप्स के नाम से जाना जाता है, ने IGL विवाद के बाद अपने नए अध्याय की शुरुआत की. इंस्टाग्राम पर यूट्यबूर ने अपनी टीम के सदस्यों और प्रियजनों के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. उनके पोस्ट के कैप्शन में लिखा था 'मेरे प्रियजनों को धन्यवाद ब्रह्मांड को धन्यवाद एक नया धन्य अध्याय शुरू होता है - पुनर्जन्म.'
सोशल मीडिया पर माफी भी मांग चुके यूट्यूबर
रणवीर शो को फिर से शुरू करने की अनुमति मिलने से पहले यूट्यूबर ने सार्वजनिक रूप से दो बार माफी मांगी थी. हालांकि उन्हें लेकर लोगों का गुस्सा तब भी शांत नहीं हुआ. घटना के एक महीने से ज़्यादा समय बाद रणवीर ने नए सिरे से शुरुआत की और सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने मुश्किल समय में उनका साथ दिया.