menu-icon
India Daily

'इडियट्स फर्जी तस्वीरें फैला रहे', स्वरा भास्कर फेक पोस्ट पर भड़की, पोस्ट को बताया गलत

पोस्ट में कथित तौर पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन किया गया था, जबकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थकों पर बर्बरता का आरोप लगाया गया था. इन सभी बातों को झूठ बताते हुए स्वरा ने स्क्रीनशॉट शेयर किए और साथ ही जोरदार खंडन भी किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Swara Bhaskar
Courtesy: Social Media

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने साफ किया है कि उनके कथित सोशल मीडिया पोस्ट के कुछ स्क्रीनशॉट ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं वे पूरी तरह से फर्जी हैं. उन्होंने लोगों से गलत सूचना फैलाने से पहले तथ्यों की पुष्टि करने का आग्रह किया.
उनके नाम से गलत तरीके से फैलाई गई पोस्ट में एक पोस्ट में अभिनेता विक्की कौशल और फिल्म 'छावा' के निर्माताओं पर नागपुर दंगे भड़काने का आरोप लगाया गया था और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी.

 एक अन्य पोस्ट में कथित तौर पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन किया गया था, जबकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थकों पर बर्बरता का आरोप लगाया गया था. इन सभी बातों को झूठ बताते हुए स्वरा ने स्क्रीनशॉट शेयर किए और साथ ही जोरदार खंडन भी किया. उन्होंने लिखा, "RW (दक्षिणपंथी) इकोसिस्टम द्वारा प्रसारित किए जा रहे ये दोनों ट्वीट फर्जी हैं. इनमें से कोई भी ट्वीट मैंने नहीं किया है. कृपया सभी लोग अपने तथ्यों की जांच कर लें.

ट्रोल्स के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए

स्वरा भास्कर फर्जी पोस्ट के लिए उन पर निशाना साध रहे ट्रोल्स के स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए, और गलत सूचना फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, आरडब्ल्यू के बेवकूफ़ फिर से वही काम करने लगे हैं जो वे सबसे अच्छे से करते हैं - फर्जी तस्वीरें और मीम्स फैलाना. स्वरा द्वारा पोस्ट साझा करने के तुरंत बाद, एक्स यूजर्स के एक वर्ग ने बताया कि वायरल स्क्रीनशॉट फोटोशॉप्ड लग रहे हैं.

अक्सर विवादों में फंसी रहती हैं स्वरा अक्सर

अपने बेबाक विचारों के लिए मशहूर स्वरा अक्सर ऑनलाइन विवादों के केंद्र में रही हैं. उन्हें अपने राजनीतिक विचारों और राय के कारण ट्रोलिंग और नफरत का भी सामना करना पड़ा है. इस बीच, काम के मोर्चे पर स्वरा ने 2009 के नाटक माधोलाल कीप वॉकिंग में सहायक भूमिका के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की. उन्हें आखिरी बार 2022 में फिल्म जहां चार यार में देखा गया था. अभिनेत्री की अगली फिल्म मिसेज फलानी है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन निर्माताओं ने अभी तक इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है.