menu-icon
India Daily

ICC Champions Trophy 2025: धनश्री को भूल आगे बढ़ गए युजवेंद्र चहल! मिस्ट्री गर्ल RJ महवश के साथ दुबई में देखा मैच

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल उर्फ ​​युजी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है और डांसर,कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ तलाक लिया है. इसके अलावा उनकी 'मिस्ट्री गर्ल'के साथ रिश्तों को लेकर भी अफवाहें उड़ रही हैं, जिसकी बाद में पहचान आरजे महवश के रूप में हुई.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Yuzvendra Chahal Spotted With RJ Mahvash
Courtesy: Social Media

ICC Champions Trophy 2025: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल उर्फ ​​युजी पिछले काफी समय से अपने तलाक को लेकर खबरों में बने हुए हैं. चहल में अपनी शादीशुदा जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है और डांसर,कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ तलाक लिया है. इसके अलावा उनकी 'मिस्ट्री गर्ल'के साथ रिश्तों को लेकर भी अफवाहें उड़ रही हैं, जिसकी बाद में पहचान आरजे महवश के रूप में हुई. चर्चाओं के बीच, चहल को चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल का लुत्फ उठाते हुए देखा गया, लेकिन वे अकेले नहीं थे.

भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल के बीच, चहल मैदान पर न होने के बावजूद भी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे. जैसे ही कैमरा स्टैंड में चहल की ओर गया, फैंस को उनके स्टाइलिश साथी को नोटिस करने में देर नहीं लगी. उनके बगल में आरजे महवश बैठी थीं, जिन्होंने सफेद टी-शर्ट और बड़े आकार के काले चश्मे पहने हुए थे. इस बीच, चहल ने काले रंग की टी-शर्ट और जैकेट में कैजुअल लुक अपनाया.

दोनों को एक-दूसरे के कानों में फुसफुसाते और हंसते हुए देखा गया, जिससे डेटिंग की अफवाहों का एक नया दौर शुरू हो गया. महवश की पहचान तब हुई जब युज़ी और उनके दोनों ने स्टेडियम के वीडियो अपनी IG स्टोरीज पर पोस्ट किए, और वे एक ही एंगल से लिए गए थे.

वायरल फोटो पर फैंस का रिएक्शन

चहल और महवश की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आने में ज्यादा समय नहीं लगा. फैंस ने धनश्री से तलाक के बाद युज़वेंद्र की जिंदगी के बारे में चर्चाओं के एक नए दौर के साथ एक्स को भर दिया. एक यूजर ने कैप्शन के साथ फ़ोटो पोस्ट की जिसमें लिखा था, 'युजी चहल पकड़े गए!' 

कौन हैं युजवेंद्र की मिस्ट्री गर्ल, आरजे महवश?

जो लोग सोच रहे हैं कि चहल के बगल में खड़ी महिला कौन है, उन्हें बता दें कि आरजे महवश कोई आम दर्शक नहीं हैं. वह एक पॉपुलर रेडियो जॉकी और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो अपने वायरल प्रैंक वीडियो, फैशन रील और फिटनेस कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. महवश के सिर्फ 24 साल की उम्र में इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर उनके करीब 800K सब्सक्राइबर हैं. दिल्ली की रहने वाली इस आरजे ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है और हाल ही में उन्होंने सेक्शन-108 फिल्म का निर्माण भी किया है.