menu-icon
India Daily

Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना पर चढ़ा नीली जर्सी का बुखार, फिल्म की शूटिंग रोक इस तरह मनाया टिम इंडिया की जीत का जश्न

आयुष्मान खुराना की यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि भारत की क्रिकेट जीत का जश्न हर कोई मनाता है, चाहे वह किसी भी प्रोफेशन में हो। उनकी यह भावनात्मक प्रतिक्रिया उनके फैंस को और भी ज्यादा प्रेरित कर रही है। वहीं, उनके आने वाले फिल्म और म्यूजिक प्रोजेक्ट्स भी दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होने वाले हैं।

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ayushmann Khurrana
Courtesy: x

Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना, जो क्रिकेट के बड़े फैन माने जाते हैं और हमेशा भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते देखे जाते हैं. चाहे मैच घरेलू हो या अंतरराष्ट्रीय, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शानदार जीत का जश्न मनाया.

आयुष्मान खुराना ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह किसी फिल्म की शूटिंग को रोककर अपने मोबाइल फोन पर मैच के आखिरी ओवर को देखते हुए नजर आ रहे हैं. जैसे ही भारत जीतता है, वे खुशी से झूम उठते हैं और उनकी पूरी टीम भी जश्न में शामिल हो जाती है. वीडियो में एक फिल्म सेट का नजारा दिख रहा है, जहां फिल्म की पूरी टीम मोबाइल फोन पर मैच का आनंद ले रही है. इस खास पल को कैप्शन देते हुए आयुष्मान ने लिखा, 'Shoot ruk jaati hai jab India jeet jaata hai!' 💙🇮🇳💪🙌

आयुष्मान खुराना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

आयुष्मान खुराना इस समय बॉलीवुड में कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. 2025 में वे मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म थमा, धर्मा-शिख्या प्रोडक्शंस की एक एक्शन-थ्रिलर, और दो मोस्ट अवेटेड फिल्मों में नजर आने वाले हैं. 

संगीत की दुनिया में भी मचाया धमाल

सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, आयुष्मान खुराना ने हाल ही में संगीत की दुनिया में भी एक बड़ा कदम रखा है. उन्होंने अपने पहले हरियाणवी ईपी ‘द हार्टब्रेक छोरा’ के साथ धमाकेदार एंट्री की है. यह ईपी वार्नर म्यूजिक इंडिया के सहयोग से रिलीज किया गया है और इसमें आयुष्मान ने पहली बार हरियाणवी गाने में अपनी आवाज दी है.

इस ईपी का पहला गाना एक एआई-जेनरेटेड म्यूजिक वीडियो के साथ रिलीज हुआ, जो अपनी अनोखी विजुअल स्टाइल और आधुनिक तकनीक के कारण म्यूजिक इंडस्ट्री में नया ट्रेंड सेट कर रहा है. इससे आयुष्मान खुराना पहले ऐसे बॉलीवुड गायक बन गए हैं, जिनका म्यूजिक वीडियो पूरी तरह से एआई तकनीक से तैयार किया गया है.