Ibrahim Ali Khan Birthday: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान पहले से ही इंटरनेट सनसनी हैं. उनकी पहली फिल्म, नादानियां, जिसमें खुशी कपूर भी अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी, इस हफ्ते रिलीज हो रही है. अब बी टाउन के लेकर फैंस तक सभी की निगाहें पटौदी परिवार की अगली पीढ़ी पर हैं.
आज 5 मार्च को इब्राहिम अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं. सैफ अली खान और अमृता सिंह के इस खूबसूरत बेटे के बारे में आपको जो कुछ भी जानना चाहिए, वो सब यहां है. एक्टर की शिक्षा से लेकर उनके पारिवार और फिल्मों तक, हमने आपको सब कुछ बताया है.
इब्राहिम अली खान, सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह के बेटे हैं. उनकी बड़ी बहन सारा अली खान भी एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 2018 में केदारनाथ से फिल्मों में डेब्यू किया था. इब्राहिम की दादी भी 80s की सुपर हिट एक्ट्रेस में से एक रह चुकी हैं. उनकी बुआ, सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू और सौतेली मां करीना कपूर खान भी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने सितारों में से एक हैं. इब्राहिन के दो सौतेले भाई हैं, तैमूर अली खान और जेह अली खान.
इब्राहिम अली खान ने अपनी प्राथमिक शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में दाखिला लेकर अपने शानदार अभिनय की शुरुआत की तैयारी शुरू कर दी.
अपने डेब्यू से बहुत पहले, पलक तिवारी के साथ उनके रिश्ते की अफवाहें मीडिया में फैली थीं. इब्राहिम को अक्सर उनके साथ देखा जाता था. पलक और इब्राहिम के एक-दूसरे के साथ विदेशी छुट्टियों पर समय बिताने की खबरें थीं. बता दें की पलक तिवारी टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं. वह भी एक एक्ट्रेस हैं. पलक ने 2023 में किसी का भाई किसी की जान से अपनी शुरुआत की.
इब्राहिम की पहली फिल्म, नादानियां, धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित एक रोमांटिक-ड्रामा, 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है. फिल्म में सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्जा, जुगल हंसराज और खुशी कपूर भी अहम किरदार में हैं. इब्राहिम को दो और फिल्मों के लिए साइन किया गया है.
उनकी अगली रिलीज़ कथित तौर पर काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ सरज़मीन है. करण जौहर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित दिलेर में उनके साथ श्रीलीला भी हैं.