Delhi Assembly Elections 2025

'मेरी बनाई हुईं फिल्में किराए के मकान जैसी, शोले मेरे दिल के करीब', बोले डायरेक्टर इम्तियाज अली

फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने कहा है कि उनकी बनाई हुई फिल्में उन्हें किराये के मकान जैसी लगती हैं, जबकि जिन फिल्मों को देखकर वह बड़े हुए, वे हमेशा उनके दिल के करीब रहेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी फिल्म ‘रॉकस्टार’ और ‘तमाशा’ के बजाय फिल्म ‘शोले’ को ज्यादा पसंद करते हैं.

x

जयपुर, 4 फरवरी: फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने कहा है कि उनकी बनाई हुई फिल्में उन्हें किराये के मकान जैसी लगती हैं, जबकि जिन फिल्मों को देखकर वह बड़े हुए, वे हमेशा उनके दिल के करीब रहेंगी. उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी फिल्म ‘रॉकस्टार’ और ‘तमाशा’ के बजाय फिल्म ‘शोले’ को ज्यादा पसंद करते हैं.

इम्तियाज अली ने सोमवार को जयपुर साहित्योत्सव में एक सत्र के दौरान बताया, "बतौर फिल्म निर्माता, ऐसा होता है कि आप फिल्म बनाते हैं और फिर आगे बढ़ जाते हैं.

फिल्म निर्माता के नजरिए से 'शोले' का महत्व

मेरे लिए ‘तमाशा’, ‘रॉकस्टार’, ‘हाईवे’ जैसी फिल्में उतनी महत्वपूर्ण नहीं हैं, जितना वे फिल्में हैं जो मैंने उस समय देखीं, जब मैं फिल्म निर्माता नहीं था." अली ने यह भी कहा, "यदि कोई ‘शोले’ के बारे में कुछ गलत बोले तो मैं उनसे भिड़ जाऊंगा."

सिनेमा को लेकर इम्तियाज अली का व्यक्तिगत दृष्टिकोण

इम्तियाज अली ने फिल्म ‘शोले’ की महत्ता पर बात करते हुए कहा, "जो फिल्म आप देखते हैं, वह आपकी होती है. अपनी बनाई फिल्मों को किराये के घर की तरह समझता हूं, जिनमें आप बस रहते हैं." उन्होंने इस दौरान रमेश सिप्पी के बारे में एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र से एक सीन के बारे में बात की थी, जिसे वह भूल चुके थे.

इम्तियाज अली और फिल्म आलोचक अनुपमा चोपड़ा का संवाद

इम्तियाज अली और फिल्म आलोचक अनुपमा चोपड़ा के बीच इस सत्र में काफी रोचक विचार-विमर्श हुआ. अली ने बताया कि उन्हें अक्सर यह कहा जाता है कि उनकी फिल्में समय से आगे होती हैं, लेकिन वह इस सोच को बदलने की कोशिश कर रहे हैं.

नेटफ्लिक्स की सफलता और भविष्य की योजनाएं

इम्तियाज अली ने हाल ही में नेटफ्लिक्स के लिए ‘अमर सिंह चमकीला’ बनाई थी, जो समीक्षकों द्वारा सराही गई. अली ने अपनी फिल्म निर्माण प्रक्रिया को लेकर अपनी सोच साझा की और कहा कि वह हर संभव तरीका सीखने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अपनी फिल्मों को पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करवा सकें.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)