menu-icon
India Daily

'सैफ की नजर में अभी भी सेक्सी हूं मैं...', करीना कपूर ने बोटोक्स-कॉस्मेटिक को बताया बेकार

कॉस्मेटिक और 'बोटोक्स के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि उम्र सुंदरता का एक हिस्सा है. यह लाइनों से लड़ने या युवा दिखने की कोशिश करने के बारे में नहीं है. यह आपकी उम्र को अपनाने और उससे प्यार करने के बारे में है. मैं 44 साल की हूं. मुझे बोटॉक्स या किसी कॉस्मेटिक की आवश्यकता महसूस नहीं होती है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
kareena saif
Courtesy: Social Media

अभिनेत्री करीना कपूर ने बढ़ती उम्र के बारे में बात की है और बताया है कि वह जवान दिखने की कोशिश नहीं कर रही हैं. एक इंटरव्यू में करीना ने बताया कि पति सैफ अली खान उन्हें अभी भी सेक्सी मानते है. वे जैसी हैं उन्हें पसंद करते हैं. बढ़ती उम्र के साथ उस तरह के रोल के बार में उन्होंने कहा कि इसमें मुझे कोई दिक्कत नहीं है. 

करीना ने कहा कि शुरू से ही मुझे भरोसा था कि मेरी प्रतिभा और लगन के कारण मुझे काम मिलता रहेगा. मैंने अपना ख्याल रखा, फिट रही. सेल्फ-केयर का मतलब है खुद के लिए समय निकालना, चाहे वह दोस्तों के साथ क्वालिटी पल बिताना हो, सैफ के साथ खाना बनाना हो या फिर बस वर्कआउट का आनंद लेना हो. यह अच्छा महसूस करने के बारे में है चाहे वह फिटनेस रूटीन के माध्यम से हो या सिर्फ अपने परिवार के साथ. अच्छे भोजन, दिल खोलकर बातचीत या वाइन की एक बोतल के बैठकर खुद के बारे में सोचना काफी खुशी देता है. 

सैफ को मैं सेक्सी लगती हूं-करीना

कॉस्मेटिक और बोटोक्स के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा कि उम्र सुंदरता का एक हिस्सा है. यह लाइनों से लड़ने या युवा दिखने की कोशिश करने के बारे में नहीं है. यह आपकी उम्र को अपनाने और उससे प्यार करने के बारे में है. मैं 44 साल की हूं. मुझे बोटॉक्स या किसी कॉस्मेटिक की आवश्यकता महसूस नहीं होती है. मेरे पति मुझे सेक्सी पाते हैं, मेरे दोस्त कहते हैं कि मैं अद्भुत दिखती हूं और मेरी फ़िल्में सफल हो रही हैं. मैं ऐसी भूमिकाएं निभाती हूं जो मेरी उम्र को दर्शाती हैं और मुझे इस पर गर्व है. मैं चाहती हूं कि लोग मुझे वैसे ही देखें जैसे मैं हूं और उसकी सराहना करें.

2012 में की थी शादी

करीना और सैफ ने 2007 में विजय कृष्ण आचार्य की फिल्म टशन के सेट पर डेटिंग शुरू की थी. दोनों ने 2012 में शादी की और उनके दो बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान हैं. करीना अगली बार द बकिंघम मर्डर्स में नज़र आएंगी, जो 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म में ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन भी हैं.