menu-icon
India Daily

Huma Qureshi Video: 'थप्पड़ मारना चाहती हूं', दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान पर क्यों भड़की हुमा कुरैशी? वीडियो वायरल

Huma Qureshi Gets Annoyed At Babil Khan: हुमा कुरैशी और दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि किसी बात पर हुमा कुरैशी बाबिल पर अपना आपा खो रही हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Huma Qureshi Gets Annoyed At Babil Khan
Courtesy: Social Media

Huma Qureshi Gets Annoyed At Babil Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी रविवार को मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुईं. जहां वह दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान पर अपना आपा खोती दिखाई दे रही हैं. उनकी बातचीत का एक वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है. नेटिजन्स ने महसूस किया कि युवा एक्टर के लिए उनके और हुमा के व्यवहार के बीच बातचीत 'अजीब' थी.

वीडियो में, बाबिल को हुमा से किसी के बारे में शिकायत करते हुए देखा जा सकता है, 'उसने फोन भी नहीं उठाया मेरा'. हालांकि, एक्ट्रेस ने सार्वजनिक रूप से बातचीत से बचने की कोशिश की और उन्होंने जवाब दिया, 'बाद में बात करेंगे हा'.

किस बात पर नाराज हुईं हुमा कुरैशी

वीडियो में देखा जा सकता है कि हुमा के मना करने के बाद बाबिल के सवाल खत्म नहीं हुए और फिर उन्होंने पूछा, 'वो गुस्सा है मुझसे?', लेकिन हुमा ने बस यह कहते हुए बात टाल दी, 'मुझे नहीं पता'. और तभी उन्हें शिखा तलसानिया से फुसफुसाते हुए सुना गया, 'मैं इस लड़के को थप्पड़ मारना चाहती हूं'. 

This conversation between Huma and Babil is so painfully awkward to watch—by the end, it looked like she wanted to run as far away from him as possible 💀
byu/Hell_holder11 inBollyBlindsNGossip

बाद में, हुमा और बाबिल ने भी पपराजी के कहने पर कार्यक्रम स्थल के बाहर पोज दिया, लेकिन नेटिजेंस को दोनों के बीच कुछ तनाव महसूस हो सकता था. एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि, 'यह बातचीत देखने में बहुत दर्दनाक है,' जबकि दूसरे ने लिखा, 'वास्तव में वह क्या कर रहा है? परिपक्व नहीं है.'

बाबिल खान का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो, बाबिल अपनी अगली फिल्म लॉगआउट की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो अमित गोलानी की डायरेक्टेड और बिस्वपति सरकार द्वारा लिखित एक मिस्ट्री ड्रामा है. फिल्म में रशिका दुगल भी हैं और यह 18 अप्रैल, 2025 को जी5 पर रिलीज होने वाली है.

हुमा की बात करें तो वह अगली बार अपनी वेब सीरीज महारानी के चौथे सीजन में नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ जॉली एलएलबी 3 भी है और अगर खबरों की मानें तो वह यश और कियारा आडवाणी की फिल्म टॉक्सिक में भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.