menu-icon
India Daily

Huma Qureshi Luxury Villa: हुमा कुरैशी ने भाई के साथ मिलकर लिया शानदार विला, किराए की हर महीने देगी इतनी मोटी रकम

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब कुरैशी ने मुंबई के जुहू में 10 लाख रुपये प्रति माह किराए पर एक आलीशान विला लिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Huma Qureshi Luxury Villa
Courtesy: social media

Huma Qureshi Luxury Villa: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब कुरैशी ने मुंबई के जुहू में 10 लाख रुपये प्रति माह किराए पर एक आलीशान विला लिया है. मुंबई रियल एस्टेट डील के अनुसार हुमा कुरैशी ने जुहू में 3,370 वर्ग फुट का विला 10 लाख रुपये मासिक किराए पर लिया है. 

हुमा कुरैशी ने भाई के साथ मिलकर लिया शानदार विला

इंडेक्सटैप डॉट कॉम द्वारा प्राप्त संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब कुरैशी ने मुंबई के जुहू में 3,370 वर्ग फुट का विला 10 लाख रुपये मासिक किराए पर लिया है. दस्तावेजों के अनुसार यह विला जुहू तारा रोड पर स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी इक्वेस्ट कॉन्डोमिनियम में स्थित है. विला के मालिक इम्पैक्ट फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने इसे कुरैशी परिवार को किराए पर दिया है.

आलीशान विला में स्विमिंग पूल और बगीचा

जानकारी के अनुसार विला में 2,654 वर्ग फीट का बेसमेंट और चार कार पार्किंग की जगह है. दस्तावेजों के अनुसार इस आलीशान विला में स्विमिंग पूल और बगीचा है. ग्राउंड फ्लोर का माप 1,245 वर्ग फीट, फर्स्ट फ्लोर का माप 1,011 वर्ग फीट और छत का माप 1,112 वर्ग फीट है. यह लेन-देन 25 फरवरी, 2025 को रजिस्टर्ड किया गया था. 1.60 लाख की स्टांप ड्यूटी और 1,000 का पंजीकरण शुल्क चुकाया गया था.

36 महीनों के बाद 10% का किराया वृद्धि खंड होगा लागू

विला के लिए सुरक्षा जमा राशि 30 लाख रुपये है, जिसका किराया 20 मार्च 2025 से शुरू होकर 60 महीने (5 साल) का होगा. समझौते में 48 महीने की लॉक-इन अवधि शामिल है और पहले 36 महीनों के बाद 10% का किराया वृद्धि खंड लागू होगा.

इन फिल्मों में हुमा को दर्शकों से मिला खूब प्यार

बता दें कि हुमा कुरैशी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो अपनी फिल्मों गैंग्स ऑफ वासेपुर, बदलापुर और महारानी के लिए जानी जाती हैं. उनके भाई साकिब सलीम भी एक एक्टर हैं, जो 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे', 'ढिशूम' और '83' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

जुहू रियल एस्टेट मार्केट का बॉलीवुड कनेक्शन

जुहू मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में एक प्रमुख इलाका है और कई बॉलीवुड हस्तियों का घर है. यह इलाका हाल ही में 1 लाख प्रति वर्ग फीट से अधिक की कीमत पर बेचे गए एक अपार्टमेंट के लिए चर्चा रहा है. यह क्षेत्र कई बॉलीवुड सितारों का घर है, जिनमें अमिताभ बच्चन, वरुण धवन, अजय देवगन, शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन शामिल हैं, जिनकी मुंबई के जुहू इलाके में संपत्तियां हैं.

सम्बंधित खबर