menu-icon
India Daily

Hum Aapke Bina From Sikandar Out: सिकंदर से 'हम आपके बिना' गाना रिलीज, सलमान खान-रश्मिका की कैंमिस्ट्री ने जीता दिल

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का नया गाना हम आपके बिना रिलीज हो चुका है. इस ट्रैक में फैंस भाईजान के साथ रश्मिका मंदाना की कैमिस्ट्री काफी पसंद कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hum Aapke Bina From Sikandar Out
Courtesy: Social Media

Hum Aapke Bina From Sikandar Out: कई साल पहले, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और जाने-माने सिंगर अरिजीत सिंह के बीच एक विवाद हुआ था. हालांकि, कुछ समय बाद दोनों ने मुद्दा सुलझा लिए और सिंह ने टाइगर 3 में दो गाने गाए. अब, खान-सिंगर की जोड़ी ने एक बार फिर सिकंदर में एक रोमांटिक गाने के लिए टीम बनाई है. हम आपके बिना टाइटल वाले इस ट्रैक में फैंस भाईजान के साथ रश्मिका मंदाना की कैमिस्ट्री काफी पसंद कर रहे हैं.

इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है, अरिजीत ने गाया है और समीर ने लिखा है. खैर, इन तीनों ने अपने अपने काम से जादू बिखेरा है क्योंकि यह कहना गलत नहीं होगा की कुछ ही समय में ये गाना एक रोमांटिक एंथम बनने जा रहा है.

'हम आपके बिना' गाना रिलीज

हम आपके बिना में सलमान और रश्मिका हैं और हमें उनके बीच कई रोमांटिक पल देखने को मिलते हैं. बेशक दोनों सितारों के बीच उम्र का बहुत बड़ा अंतर है, फिर भी उनकी केमिस्ट्री काफी शानदार है. गाने को शानदार तरीके से शूट किया गया है और यह देखने में खूबसूरत लग रहा है. सलमान ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इस गाने को शेयर किया है. 

रश्मिका के साथ उम्र के अंतर पर सलमान

कुछ दिनों पहले, सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर, सलमान ने अपने और रश्मिका के बीच उम्र के अंतर के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, 'लोग कहते हैं कि मेरे और हीरोइन के बीच 31 साल का अंतर है. जब हीरोइन और उसके पिता को कोई समस्या नहीं है, तो आपको क्यों समस्या है?' इसके साथ ही सलमान ने मजाक में कहा की कल रश्मिका की शादी होगी उनके बच्चे होंगे तो वह उनके साथ भी काम करेंगे.

कब रिलीज होगी सलमान खान की सिकंदर

एआर मुरुगादॉस की डायरेक्टेड, सिकंदर 30 मार्च, 2025 को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग करेगी. सलमान और रश्मिका के अलावा, फिल्म में काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.