ऋतिक रोशन ने अपनी 14 साल पुरानी इस फिल्म के सीक्वल पर लगा दी मुहर! फिर एक साथ दिखेंगे ऋतिक, फरहान और अभय देओल
ऋतिक रोशन अपनी फिल्म क्रिश 4 को डायरेक्ट करके बतौर डायरेक्टर काम करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में एक इवेंट में एक्टर ने अपनी फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के सीक्वल के बारे में भी बात की जिससे उनके फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्टर जल्द ही अपनी फिल्म के सीक्वल के साथ वापसी करेंगे.

Zindagi Na Milegi Dobara Sequel: जिंदगी ना मिलेगी दोबारा बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और सुपरहिट फिल्मों में से एक है. 2025 में, ऋतिक रोशन, फरहान अख़्तर और अभय देओल की रोड ट्रिप फिल्म अपनी रिलीज के 14 साल पूरे कर लेगी. फैंस काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं, और ऐसा लग रहा है कि ऋतिक ने अभी-अभी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि उनकी सहज बुद्धि कह रही थी कि दूसरा भाग बनाया जाएगा.
ऋतिक रोशन 4 अप्रैल, 2025 को अटलांटा, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. भारी भीड़ के बीच, उन्होंने जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा के बारे में बात की.
जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा पर ऋतिक
जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा के बारे में बात करते हुए एक्टर से होस्ट ने एक शब्द में फिल्म के बारे में बोलने के लिए कहा. जवाब में, ऋतिक ने साझा किया कि ZNMD उनकी ‘पसंदीदा’ फिल्मों में से एक है. उन्होंने कहा, 'मैं इसे पांच शब्दों में बयां करूंगा. यह वास्तव में 'मन के टूटने से मुक्ति' है. यही है जिंदगी ना मिलेगी दोबारा.'
जब उनसे पूछा गया कि क्या इसका सीक्वल कभी बनेगा, तो ऋतिक ने कहा कि उनका भी यही सपना है. ZNMD 2 को छेड़ते हुए उन्होंने कहा, 'लेकिन मेरी जो सहज बुद्धि है वो कह रही है कि ऐसा होगा. कब होगा पता नहीं होगा.'
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा तीन दोस्तों और उनकी स्पेन यात्रा के बारे में एक आने वाली उम्र की फिल्म है. इसमें ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन हैं. फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्टर किया है और इसका निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने किया है.
ऋतिक रोशन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन अगली बार वॉर 2 में दिखाई देंगे. जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी एक्शन थ्रिलर का हिस्सा हैं. अयान मुखर्जी की डायरेक्टेड यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा, ऋतिक कृष 4 में अभिनय करेंगे और सुपरहीरो फिल्म का निर्देशन भी करेंगे.
Also Read
- आगरा में ताजमहल घूमने आई विदेशी महिला से छेड़छाड़, किए अश्लील इशारे, पुलिस ने सिखाया सबक
- Jacqueline Fernandez Mother Passes Away: जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज का हुआ निधन, एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़
- तीसरे समन पर पेश न होने को लेकर कुणाल कामरा ने दी सफाई, पत्र लिखकर मुंबई पुलिस के सामने रखी ये मांग