menu-icon
India Daily

Hrithik Roshan Birthday: क्यों स्कूल जाने से डरते थे ऋतिक रोशन, इस चीज का बनता था मजाक, किस्सा जान नहीं रुकेगी हंसी

'ग्रीक गॉड' के नाम से मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन आज 10 जवनरी को अपना 51 जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी फिटनेस और डांसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उन्हें दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर के रूप में भी पहचाना जाता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hrithik Roshan Birthday
Courtesy: Social Media

Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन आज 10 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक ने अपनी फिल्मी यात्रा की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की, जो एक बड़ी हिट साबित हुई और रातोंरात उन्हें स्टार बना दिया. आज के समय में ऋतिक न केवल अपनी फिटनेस और डांसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उन्हें दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर के रूप में भी पहचाना जाता है.

बचपन में हकलाते थे ऋतिक रोशन

हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड का यह सुपरस्टार बचपन में एक गंभीर समस्या से जूझ रहा था. ऋतिक को बचपन में हकलाने की बीमारी थी, जिसकी वजह से वह अपना नाम और अपनी बातें सही ढंग से नहीं कह पाते थे. इस समस्या ने उन्हें कई सालों तक परेशान किया और इस दौरान वह स्कूल में दूसरे बच्चें उनका मजाक भी बनाते थे.

ऋतिक ने खुद इस बारे में 2009 में फराह खान के शो 'तेरे मेरे बीच में' में खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि 6 साल की उम्र से ही उन्हें यह बीमारी थी और इससे उनका आत्मविश्वास कम हो गया था. इस वजह से वह स्कूल जाने से भी कतराते थे क्योंकि बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे.

पापा से भी पड़ती थी डांट

ऋतिक ने बताया कि, उनके पिता राकेश रोशन भी उनसे इस कारण नाराज रहते थे. वह चाहते थे कि उनका बेटा ठीक से बोल पाए, लेकिन इस समस्या के चलते उन्हें कई बार डांट भी पड़ती थी. एक्टर बनने का उनका सपना कई बार इस बीमारी के कारण अधूरा सा महसूस होता था, क्योंकि वह फिल्मों की स्क्रिप्ट भी ठीक से नहीं पढ़ पाते थे.

हालांकि, ऋतिक ने हार नहीं मानी और अपने जीवन की इस बड़ी समस्या का समाधान ढूंढ लिया. उन्होंने स्पीच थैरेपी ली और धीरे-धीरे इस पर काबू पाया. 35 साल की उम्र तक वह इस बीमारी से जूझते रहे, लेकिन थैरेपी के बाद उन्हें इससे छुटकारा मिल गया. इसके बाद उनके अभिनय करियर में भी एक नई ऊर्जा आई और वह अपनी अदाकारी के जरिए दर्शकों के दिलों में एक अलग पहचान बना पाए.

आने वाली फिल्म 'फाइटर' में दिखेंगे ऋतिक

बता दें की इस समय ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' को लेकर चर्चा में हैं, जो 25 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं, और ऋतिक इस बार भी अपनी एक्टिंग और एक्शन से दर्शकों को खास अनुभव देने के लिए तैयार हैं.