हो गई ऋतिक रोशन और सबा आजाद की शादी! मिला बड़ा हिंट, फोटो देख फैंस के उड़े तोते
ग्रैंड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने सबा आजाद के साथ प्यार के तीन साल पूरे किए, और पोस्ट शेयर करते हुए कहा "हैप्पी एनिवर्सरी पार्टनर..." तस्वीरों के सोशल मीडिया पर सामने आते ही हर किसी के मन में सवाल उठा की क्या वाकई ऋतिक रोशन ने सबा आजाद से शादी कर ली है.
Hrithik Roshan-Saba Azad 3rd Anniversary: ग्रैंड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने सबा आजाद के साथ प्यार के तीन साल पूरे किए, और पोस्ट शेयर करते हुए कहा "हैप्पी एनिवर्सरी पार्टनर..." मंगलवार को, बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्ट्रेस के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की, क्योंकि दोनों ने अपनी तीसरी शादी की पार्टी की थी. एक्टर ने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी पार्टनर 1.10.2024 @sabazad".
बता दें की एक्टर ने पहली बार 2022 में करण जौहर की 50वीं जन्मदिन की पार्टी में सबा के साथ अपने रिश्ते पर मूहर लगाई थी, जब दोनों को हाथों में हाथ डाले पार्टी में घुसते देखा गया था.
कौन है ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद
सबा एक बहुमुखी कलाकार हैं होने के साथ साथ एक एक्ट्रेस भी है, इसके साथ ही वह एक थिएटर डायरेक्टर और एक संगीतकार हैं, उन्होंने न केवल अभिनय किया है, बल्कि इलेक्ट्रो-फंक जोड़ी मैडबॉय/मिंक के हिस्से के रूप में संगीत की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई है. वह डिज़ाइन बॉयज़, लेडीज़ रूम और होज़ योर गनेक में अपने काम के लिए जानी जाती हैं.
फैंस ने किया तस्वीरों पर रिएक्ट
जैसे ही एक्टर ने तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर, फैंस तुरंत कमेंट सेक्शन में कूद पढ़. एक ने लिखा, "ऋतिक क्या तुमने सच में सबा से शादी कर ली है।" दूसरे ने लिखा, "नहीं इनको साथ में तीन साल हो गए है. तीसरे ने लिखा, अगर सबा ने शादी कर ली है तो अब उन्हें हिंदू धर्म अपनाना होगा।"
बता दें की इससे पहले ऋतिक की शादी सुजैन खान से हुई थी। दोनों ने 20 दिसंबर, 2000 को शादी की थी। उन्होंने 2006 में अपने पहले बच्चे रिहान रोशन और मई 2008 में अपने छोटे बेटे ऋदान रोशन का स्वागत किया। इसके साथ ही 13 दिसंबर, 2012 को अपने आपसी अलगाव की घोषणा करके इस जोड़े ने सभी को चौंका दिया था।