menu-icon
India Daily

Krrish 4: ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा जल्द करेंगे 'कृष 4' की शूटिंग, आया बड़ा अपडेट

Krrish 4: साल 2006 में आई फिल्म जिसमें  ऋतिक रोशन एक सुपरहीरो के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट की थी. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
krrish

नई दिल्ली: आप बच्चे-बच्चे से पूछ लिजिए कि उसका फेवरेट सुपरहीरो कौन है तो वो कृष का नाम जरूर लेगा. साल 2006 में आई फिल्म जिसमें  ऋतिक रोशन एक सुपरहीरो के रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट की थी. 

इस फिल्म के अब तक 3 पार्ट आ गए हैं और फैंस को अब चौथे पार्ट का इंतजार है. ऐसे में आपके लिए एक खुशखबरी हैं कि राकेश रोशन ने कृष-4 की कहानी तय कर ली हैं, अब जल्द अपने बेटे और बॉलीवुड के शानदार एक्टर ऋतिक रोशन संग इसकी शूटिंग शुरू करेंगे.

krrish
 

कृष-4 को लेकर बड़ा अपडेट

इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है कि वह अगले साल यानी साल 2025 में फिल्म कृष-4 की शूटिंग शुरू कर देंगे. ऋतिक अभी फिलहाल वॉर-2 में बिजी चल रहे हैं लेकिन फिर भी टाइम निकालकर वो Krrish-4 के बारे में भी विचार कर रहे हैं.

इस फिल्म की फ्रेंचाइजी  'कोई मिल गया'  फिल्म से हुई थी जिसमें प्रीति जिंटा को देखा गया था. हालांकि, इसका जब दूसरा और तीसरा पार्ट आया तब इसमें प्रियंका चोपड़ा ने एंट्री ली और फिल्म सुपरहीट हुई. अब ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या इसमें वापस से प्रियंका चोपड़ा ही होंगी या फिर किसी और एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा. हालांकि, अभी तक इसको लेकर मेकर्स की तरफ से कोई अपडेट नहीं आई है.

वहीं ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी हाल ही में एक्टर को फाइटर में देखा गया था. वहीं अभिनेता वॉर-2 की शूटिंग में भी बिजी चल रहे हैं.