menu-icon
India Daily

फैंस का इंतजार खत्म! इस दिन सिनेमाघरों में आएगी ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की 'वॉर 2', सामने आई रिलीज डेट

यशराज फिल्म्स ने ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अभिनीत वॉर 2 की रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है. 2019 की फिल्म वॉर के सीक्वल का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे और इसमें ऋतिक रोशन पहली फिल्म की भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kiara Advani And Hrithik Roshan Movie
Courtesy: social media

Kiara Advani And Hrithik Roshan Movie: यशराज फिल्म्स ने ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अभिनीत वॉर 2 की रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है. 2019 की फिल्म वॉर के सीक्वल का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे और इसमें ऋतिक रोशन पहली फिल्म की भूमिका को दोहराते हुए दिखाई देंगे.

इस दिन सिनेमाघरों में आएगी ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की 'वॉर 2'

आपको बता दें कि 'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आएगी. प्रोडक्शन हाउस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म को इस संदेश के साथ शेयर करके घोषणा की- "कहना चाहिए... आपने इसे War2 की मार्केटिंग शुरू करने से पहले ही शानदार तरीके से सेट कर दिया है... 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में कोहराम मच जाएगा..."

2019 की फ़िल्म वॉर के सीक्वल का निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे और इसमें ऋतिक रोशन पहली फिल्म से अपनी भूमिका दोहराते हुए नज़र आएंगे, कलाकारों में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

सामने आई रिलीज डेट

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत 2012 में सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत एक था टाइगर से हुई थी. इसकी सफलता के कारण दो सीक्वल बने: 2017 में टाइगर ज़िंदा है और 2023 में टाइगर 3. 2019 में वॉर के बाद, 2023 में पठान के साथ यूनिवर्स का और विस्तार हुआ, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने अभिनय किया.

आने वाली है कई फिल्में

प्रोडक्शन हाउस के पास कई अन्य स्पाई यूनिवर्स प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें शाहरुख खान के साथ पठान 2, सलमान खान और शाहरुख खान दोनों की विशेषता वाली टाइगर बनाम पठान और अल्फा शामिल हैं, जो कि फ्रैंचाइज़ी की पहली महिला प्रधान फिल्म है, जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी मुख्य भूमिका में हैं.

सम्बंधित खबर