नई दिल्ली: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' का पहला गाना रिलीज हो चुका है जिसको लोग काफी पसंद कर रहे है. गाने का नाम 'शेर खुल गए' हैं जिसको लोग अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म जिसका दर्शकों में काफी ज्यादा हाइप देखने को मिल रहा है. फिल्म के पोस्टर को फैंस ने काफी सराहा है. अब इस बीच इसके गाने को भी लोग उतना ही प्यार दे रहे हैं.
Also Read
फिल्म 'फाइटर' के पहले गाने 'शेर खुल गए' में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के अलावा, संजीदा शेख, करण सिंह ग्रोवर, अनिल कपूर और अभिषेक ओबेरॉय भी दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि ये सारे कलाकार मुख्य रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के पहले गाने में जहां एक तरफ दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की केमेस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ लोग ऋतिक के डांस की भी काफी तारीफ कर रहे हैं. हर कोई उनको फिर से स्क्रीन पर देखकर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है.
इस गाने को देखकर आप अपने आप पर काबू नहीं कर पाएंगे. यह गाना इस साल का पार्टी सॉन्ग बनने वाला है जिस पर हर कोई मूव करते हुए दिखेगा. इस गाने को विशाल और शेखर, बेनी दयाल, शिल्पा राव की ने अपनी आवाज दी है.
इस वीडियो को देखते हुए एक यूजर ने लिखा कि ऋतिक ने पूरे स्क्रीन की लाइमलाइट चुरा ली. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि आज भी इनके डांस में वहीं एनर्जी है. एक यूजर ने दीपिका पादुकोण की स्माइल की तारीफ की तो कुछ ऋतिक की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं.