आखिर रविवार को कैसे हो रही है सोनाक्षी और जहीर की कोर्ट मैरिज, जानें क्या है नियम?

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अब से कुछ ही देर में हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे. दोनों कोर्ट मैरिज करने जा रहे हैं. उनकी इस शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज जैसे सलमान खान, अक्षय कुमार, संजय लीला भंसाली के शामिल होने की उम्मीद है. लोगों के मन में सवाल है कि आखिर दोनों किस नियम के तहत रविवार को कोर्ट मैरिज करने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब...

Social media

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Marriage: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अब से कुछ ही देर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों अलग-अलग धर्म से संबंध रखते है इसलिए दोनों की शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत होगी, जिससे दोनों को अपना धर्म बदलने की जरूरत भी नहीं होगी. दोनों एक-दूसरे से रजिस्टर्ड मैरिज करने जा रहे हैं, अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर रविवार यानी छुट्टी के दिन दोनों कोर्ट मैरिज कैसे कर सकते हैं? आइए जानते हैं इसको लेकर क्या है नियम...

जानकारों के मुताबिक, कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया कपल अपने घर पर भी पूरी कर सकता है. इसके लिए शादी की तारीख से ज्यादा से ज्यादा 60 दिन और कम से कम 30 दिन पहले संबंधित विभाग में आवेदन देना होता है. कपल को आवेदन में गुजारिश देनी होती है कि वो शादी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया घर पर ही पूरी करना चाहते हैं.

रविवार को कोर्ट मैरिज के लिए देना होता है आवेदन

इसके अलावा रविवार को शादी करने के लिए भी कपल को कोर्ट के समक्ष आवेदन देना होता है जिसके बाद कोर्ट शादी की तारीख देता है. कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद रविवार के दिन भी कोर्ट मैरिज की जा सकती है और यह पूरी प्रक्रिया घर पर ही होती है. हालांकि घर पर कोर्ट मैरिज करने के लिए आपको थोड़ी ज्यादा फीस देनी होती है. इसके बाद कोर्ट का अधिकारी आपके घर आकर कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया को पूरा करता है जिसमें 30 मिनट का समय लगता है.

कौन-कौन होंगे सोनाक्षी और जहीर के मेहमान
कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों की मुंबई के दादर स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट में शादी की पार्टी होगी. दोनों की शादी की पार्टी में बॉलीवुड के कई दिग्गज जैसे सलमान खान, अक्षय कुमार, रेखा, संजय लीला भंसाली, अदिती राव हैदरी, हुमा कुरैशी जैसे स्टार शामिल होने वाले हैं.