डूबते करियर के बीच आखिर कैसे मिली बॉबी देओल को एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म, डॉयरेक्टर के भाई ने किया खुलासा
रणबीर कपूर और बॉबी देओल के शानदार अभिनय से सजी फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अब तक यह फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है.
Bobby Deol News: रणबीर कपूर और बॉबी देओल के शानदार अभिनय से सजी फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अब तक यह फिल्म वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म में बॉबी देओल का किरदार छोटा जरूर है लेकिन उनके इस किरदार ने फिल्म में जान डाल दी है. फिल्म में उनके दमदार और असरदार अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है.
बॉबी देओल को कैसे ऑफर हुई यह ब्लॉकबस्टर फिल्म
एक के बाद एक कई फ्लॉप फिल्में देने वाले बॉबी के करियर के लिए यह फिल्म एक टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है. आखिर इतने बड़े बजट की फिल्म उनके हाथ कैसे लगी? फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी के भाई और एनिमल के को-प्रोड्यूसर प्रणय रेड्डी वांगा ने इस बात का खुलासा किया है.
आंखों ने बॉबी की झोली में डाल दी एनिमल
प्रणय ने बताया कि संदीप ने बॉबी देओल की एक तस्वीर देखी थी जिसमें वो स्टेडियम में खड़े होकर मैच देख रहे थे. प्रणय ने कहा कि संदीप को बॉबी की आंखें इतनी एक्सप्रेसिव लगीं कि उन्होंने तुरंत एक्टर को फिल्म में कास्ट करने का मन बना लिया. प्रणय ने कहा कि हम फिल्म के विलेन को हीरो से ज्यादा मजबूत दिखाना चाहते थे भले ही उसका स्क्रीन टाइम कम हो लेकिन प्रभावी हो.
दूसरे पार्ट में बॉबी के किरदार को किया जा सकता है बड़ा
उन्होंने कहा कि बॉबी के करेक्टर को हम दूसरे पार्ट में बड़ा दिखा सकते हैं. हालांकि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन इस फिल्म में उनका जितना रोल चाहिए था उतना हमने दिया है. प्रणय रेड्डी ने कहा कि जिस समय बॉबी को फिल्म ऑफर की गई उस समय उन्हें ज्यादा रोल नहीं मिल रहे थे, इसलिए उन्होंने तुरंत रोल के लिए हामी भर दी.