Housefull 5 Teaser: बॉलीवुड की सबसे चहेती कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' अब अपने पांचवें पार्ट के साथ लौट रही है, और इस बार सिर्फ हंसी ही नहीं, हत्या और रहस्य भी साथ लेकर आई है. 'हाउसफुल 5' के टीजर ने फैंस को चौंका दिया है क्योंकि इसमें पहली बार इस फ्रेंचाइजी में एक ‘किलर ट्विस्ट’ शामिल किया गया है.
फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन के साथ सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान और चंकी पांडे जैसे सितारे हैं. यह अब तक की सबसे बड़ी मल्टी-स्टारर कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री बनती दिख रही है. अब तक हाउसफुल फिल्मों में केवल मिसअंडरस्टैंडिंग्स और मजेदार कन्फ्यूजन देखने को मिलता था, लेकिन इस बार कहानी एक क्रूज ट्रिप पर घटने वाले मर्डर के इर्द-गिर्द घूमेगी.
जैसा कि हर हाउसफुल मूवी में होता है, इस बार भी डांस नंबर, धमाकेदार पंच लाइन्स और हास्य का पूरा तड़का मिलेगा, लेकिन यह सब एक सस्पेंस थ्रिलर के बैकड्रॉप पर होगा. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और तरुण मनसुखानी की डायरेक्टेड यह फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी, और इस साल की सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनर बनने की पूरी तैयारी में है.
फिल्म के टीजर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, आज से 15 साल पहले...पागलपन शुरू हुआ! भारत की सबसे बड़ी फ्रैंचाइज 5वीं किस्त के साथ वापस आ गई है, और इस बार यह सिर्फ अराजकता और कॉमेडी नहीं है.... बल्कि एक किलर कॉमेडी है! यहां पेश है #Housefull5 का टीजर! 6 जून 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में!