‘वो कहते हैं मेरी तकदीर लिख देंगे…’, बिना नाम लिए हनी सिंह ने बादशाह पर बोला हमला, रफ्तार को भी लिया आड़े हाथ
अपने मिलियनेयर इंडिया टूर के दौरान हनी सिंह ने अपने बयान से एक बार फिर सुर्खियां बटोर लीं हैं. हनी सिंह ने साथी रैपर बादशाह और रफ्तार पर भी कटाक्ष किया, जिससे सोशल मीडिया पर एक बार फिर तीनों सिंगर को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
Honey Singh mocks Badshah: हनी सिंह ने शनिवार रात मुंबई में अपने मिलियनेयर इंडिया टूर के दौरान जबरदस्त परफॉर्म किया और अपने लाखों फैंस के दिल जीत लिए. इस दौरान, हनी सिंह ने साथी रैपर बादशाह और रफ्तार पर भी कटाक्ष किया, जिससे सोशल मीडिया पर एक बार फिर तीनों सिंगर को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
अपने बयान में हनी सिंह ने कहा, 'कई लोग कहते हैं कि वो मेरे भाई हैं, कि मेरा कमबैक नहीं हो रहा. फिर कहते हैं कि वो मेरे गाने लिखते थे, और मेरी तकदीर लिख देंगे.' इसके बाद उन्होंने शेर सुनाने की पेशकश करते हुए कहा, 'पिछले साल, मेरे भाग्य ने कई लोगों का अभिमान तोड़ा, अब तुम्हें वापसी करनी पड़ेगी.' इसके बाद उन्होंने दर्शकों से अपने वाक्य को पूरा करने को कहा.
हनी और बादशाह के बीच पिछले विवाद
पिछले साल, एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने कहा था, 'जब तक दोनों लोग लड़ाई में शामिल नहीं होते, तब तक वह विवाद नहीं हो सकता. एक आदमी लगातार मुझे गालियां देता रहा, मेरे बारे में गाने बनाता रहा, और मैंने कभी जवाब नहीं दिया. लेकिन इस साल 2024 में मेरे फैंस के दबाव के कारण मैंने अपनी चुप्पी तोड़ी.' हनी सिंह ने यह भी कहा कि बादशाह ने अपनी गलती स्वीकार की थी, लेकिन वह ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी बातों से पलट सकते हैं, 'मैं ऐसे लोगों को कुछ नहीं मानता.'
पिछले साल, बादशाह ने देहरादून में एक शो के दौरान हनी सिंह से सुलह की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था, 'मेरे जीवन में एक ऐसा दौर था जब मैं एक व्यक्ति के लिए गुस्सा रखता था, लेकिन अब मैं इसे खत्म करना चाहता हूं. वह हनी सिंह है, और अब मैं आगे बढ़ चुका हूं.'
हनी सिंह का भारत दौरा
बता दें की हनी सिंह अपने भारत दौरे में 10 प्रमुख शहरों में परफॉर्म करेंगे, जिसमें लखनऊ, दिल्ली, इंदौर, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, जयपुर, और कोलकाता शामिल हैं. हनी सिंह के फैंस उनके इन शहरों में भी लाइव शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
हनी सिंह, जिन्होंने ब्राउन रंग, अंग्रेजी बीट, और डोप शॉप जैसे हिट गाने दिए, एक समय पर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के चलते कुछ समय तक गायब रहे थे. लेकिन अब वह फिर से मंच पर लौट आए हैं और अपने प्रशंसकों के बीच अपनी वापसी का जश्न मना रहे हैं.