menu-icon
India Daily

Honey Sing Birthday: 42 साल की उम्र में इतने फिट कैसे हैं हनी सिंह, 1 महीने में इस ट्रिक से घटाया 17 किलो वजन!

यो यो हनी सिंह की यह फिटनेस जर्नी साबित करती है कि सही डाइट, अनुशासन और निरंतर वर्कआउट से वजन घटाना और फिट रहना संभव है. ग्रीन जूस, संतुलित भोजन और हाई-इंटेंसिटी ट्रेनिंग की मदद से उन्होंने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Honey Sing Birthday
Courtesy: Social Media

Honey Sing Birthday: मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह ने अपनी जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन से सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने सिर्फ एक महीने में 17 किलो वजन घटाया और 95 किलो से 77 किलो पर आ गए. उनके इस बदलाव के पीछे सही डाइट, कठोर वर्कआउट और अनुशासन का बड़ा योगदान है.

मिस्टर एशिया 2022 और हनी सिंह के फिटनेस कोच अरुण कुमार ने बताया कि इस बदलाव का राज एक खास डिटॉक्स ग्रीन जूस और बैलेंस डाइट है. अगर कोई हनी सिंह के इस रूटीन को फॉलो करता है तो आसानी ने वजन घटा सकता है.

हनी सिंह के ट्रेनर ने बताया फिटनेस सीक्रेट

हनी सिंह के ट्रेनर ने रैपर का फिटनेस सीक्रेट बताया है जो एक ग्रीन जूस है. हनी सिंह की डाइट में एक खास ग्रीन जूस अहम हिस्सा था, जिसमें शामिल थे:

  • चुकंदर – ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है.
  • आंवला – विटामिन C से भरपूर, पाचन को बेहतर करता है और फैट बर्निंग में मदद करता है.
  • खीरा – शरीर को हाइड्रेट रखता है और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है.
  • गाजर – पाचन को सुधारता है और जरूरी विटामिन देता है.
  • धनिया पत्ती – मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और पाचन को दुरुस्त करता है.

सुबह खाली पेट इस ग्रीन जूस का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और एनर्जी लेवल बढ़ता है.

हनी सिंह का डाइट प्लान

सुबह: ग्रीन जूस और फाइबर से भरपूर मिश्रित सब्जियां.

दोपहर का भोजन: उबला हुआ चिकन और चावल – प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का संतुलित मिश्रण.

शाम:  वेजिटेबल सूप या उबला हुआ चिकन – मेटाबॉलिज्म को एक्टिव बनाए रखने के लिए.

रात का खाना:  हरी सब्जियां या सूप – जरूरी विटामिन और फाइबर के लिए.

हनी सिंह की वर्कआउट रूटीन

हनी सिंह मांसपेशियों के निर्माण और फैट बर्न करने पर फोकस करते थे. इसके अलावा वह कार्डियो वर्कआउट भी करते हैं जो कैलोरी बर्न करने और स्टैमिना बढ़ाने के लिए जरूरी. इसके साथ ही हाई-रेप ट्रेनिंग करते हैं जो रेगुलर 10 रेप्स के बजाय, उन्होंने 20-25 रेप्स प्रति सेट किए. हनी सिंह के ट्रेनर ने बताया कि, सुबह जल्दी हो या देर रात, हनी सिंह ने कभी भी वर्कआउट स्किप नहीं किया.