menu-icon
India Daily

Pamela Bach Dies: हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला बाख ने मौत को लगाया गले, दो बेटियों को अकेला छोड़ कर ली सुसाइड

हिट टेलीविजन शो का हिस्सा रहीं पामेला बाख का 5 मार्च, 2025 को निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मृत्यु आत्महत्या से हुई. इसके बाद पैरामेडिक्स को एक्ट्रेस के घर बुलाया गया और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. कहा जा रहा है कि, सिर पर खुद को गोली मारने का घाव था, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pamela Bach Dies
Courtesy: Social Media

Pamela Bach Dies: बेवॉच, नाइट राइडर, द फॉल गाइ जैसे हिट टेलीविजन शो का हिस्सा रहीं पामेला बाख का 5 मार्च, 2025 को निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मृत्यु आत्महत्या से हुई. खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस के परिवार के सदस्यों ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया था और वे उनके बारे में परेशान थे, इसलिए जब वह उनके घर गए, जहां उन्होंने उन्हें मृत पाया.

इसके बाद पैरामेडिक्स को एक्ट्रेस के घर बुलाया गया और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. कहा जा रहा है कि, सिर पर खुद को गोली मारने का घाव था, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

कौन है पामेला बाख?

पामेला की शादी 1989 से 2006 तक डेविड हैसलहॉफ से हुई थी. डेविड ने मीडिया के साथ अपना एक बयान भी साझा किया, जिसमें लिखा था, 'हमारा परिवार हाल ही में पामेला हैसलहॉफ के निधन से बहुत दुखी है. हम इस कठिन समय में आपके द्वारा दिए गए प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं, लेकिन हम इस चुनौतीपूर्ण समय में शोक मनाते हुए और आगे बढ़ते हुए गोपनीयता का अनुरोध करते हैं.' 

पामेला और डेविड की दो बेटियां टेलर और हेले हैं, और उनका इंस्टाग्राम उन तस्वीरों से भरा पड़ा है, जिनमें वह अपनी बेटियों और नाती के साथ पोज़ दे रही हैं.

पामेला बाख की आखिरी पोस्ट

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 1 जनवरी, 2025 को की थी. उन्होंने पोस्ट किया था, 'सभी को नव साल की शुभकामनाएं! जैसे-जैसे हम 2025 में कदम रख रहे हैं, मेरा दिल कृतज्ञता से भरा हुआ है, खासकर मेरी प्यारी पोती, लंदन के लिए. उसे बढ़ते हुए देखना और उसकी मुस्कान को मेरी दुनिया में चमकते देखना वास्तव में सबसे बड़ा आशीर्वाद है. इस साल आप सभी के लिए मेरी शुभकामनाएँ स्वास्थ्य, खुशी और भरपूर प्यार हैं. 2025 आपके लिए खूबसूरत पलों, हंसी और ढेरों आशीर्वादों से भरा हो. यह साल यादगार पल बनाने, खुशियां फैलाने और हर कीमती पल को गले लगाने का साल है!'