चौथी शादी भी नहीं चली... हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक का तलाक, शादी के दो साल बाद बदली राहें
हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक की शादी का सफर आखिरकार खत्म हो गया है. दोनों ने अपनी शादी के 2 साल बाद अपनी शादी तोड़ने का फैसला किया.
Jennifer Lopez & Ben Affleck Divorced: हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक की शादी का सफर आखिरकार खत्म हो गया है. दोनों ने 21 फरवरी 2025 को आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया, जिससे वे अब कानूनी रूप से दोनों अलग और सिंगल हो गए हैं.
लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट के जज ने 6 जनवरी को उनके तलाक के समझौते को मंनजूरी दी, जिसपर 21 फरवरी को मुहर लग गई है. यह फैसला कैलिफोर्निया कानून के अनुसार छह महीने के समय के बाद लिया गया, क्योंकि लोपेज ने अगस्त 2024 में शादी को खत्म करने के लिए अर्जी दी थी. दस्तावेजों के मुताबिक, यह तलाक सितंबर 2024 के माध्यम से सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाया गया, जिससे दूसरे सेलिब्रिटी जोड़ों की तरह लंबी कानूनी लड़ाई से बचा जा सका.
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक का तलाक
तलका के बाद जेनिफर लोपेज ने अपने कानूनी नाम से एफ्लेक सरनेम हटा दिया. दोनों सितारों में से कोई भी एक-दूसरे को जीवनसाथी का आर्थिक समर्थन नहीं देगा. बता दें की इस जोड़े के कोई बच्चे नहीं थे, इसलिए हिरासत को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ.
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने जुलाई 2022 में शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता महज दो साल में खत्म हो गया. अगस्त 2024 में तलाक की अर्जी दाखिल करने के दौरान, यह सामने आया कि वे एक साल से ज्यादा समय से अलग रह रहे थे. बता दें की यह दूसरी बार था जब दोनों रिश्ते में आए थे.
दो बार एक दूसरे से टूट चुका है रिश्ता
2000 के दशक की शुरुआत में दोनों मिले, प्यार हुआ, सगाई की, और साथ में 'गिगली' और 'जर्सी गर्ल' जैसी फिल्में कीं. लेकिन 2004 में जनता और मीडिया के भारी दबाव के कारण उनका रिश्ता टूट गया. जिसके बाद करीब 20 साल बाद, जब लोपेज और एफ्लेक फिर से साथ आए और शादी की, तो उनके फैंस बेहद खुश हुए. हालांकि, कई लोगों को यह रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक टिकता नहीं दिख रहा था, और आखिरकार दो साल बाद ही यह रिश्ता खत्म हो गया.
पहले से रही हैं कई शादियां
बेन एफ्लेक ने 2018 में जेनिफर गार्नर से तलाक लिया था, जिनसे उनके तीन बच्चे हैं. जेनिफर लोपेज इससे पहले चार बार शादी कर चुकी हैं, और उनके गायक मार्क एंथनी के साथ जुड़वां बच्चे हैं. हालांकि तलाक की खबर से दोनों कलाकारों के फैंस निराश हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या लोपेज और एफ्लेक अपने जीवन में नई शुरुआत करेंगे, या फिर किसी और रिश्ते में आगे बढ़ेंगे.