menu-icon
India Daily

Holi 2025: 'आज होली खेलेंगे साजन के संग...' है बॉलीवुड का पहला होली सॉन्ग, 85 साल पहले हुआ था रिलीज

हिंदी सिनेमा में पहली बार होली पर सॉ़न्ग कब बनाया गया था? बता दें कि होली गीत वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म 1940 में रिलीज हुई थी, निर्देशक ने 1957 में अलग टाइटल के साथ फिल्म का रीमेक बनाया, इसे ऑस्कर नॉमिनेशन मिला, यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Holi 2025
Courtesy: social media

Holi 2025: हिंदी सिनेमा में पहली बार होली पर सॉ़न्ग कब बनाया गया था? बता दें कि होली गीत वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म 1940 में रिलीज हुई थी, निर्देशक ने 1957 में अलग टाइटल के साथ फिल्म का रीमेक बनाया, इसे ऑस्कर नॉमिनेशन मिला, यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई. नर्गिस, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और राज कुमार अभिनीत मदर इंडिया न केवल सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई, बल्कि इसे बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए अकेडमी पुरस्कार के लिए भी नॉमिनेट किया गया.

85 साल पहले फिल्म 'औरत' में आया था पहला होली का गाना

होली 2025 भारत में कल धूमधाम से मनाई जाएगी और रंगों के इस त्योहार का जश्न नाच-गाने और स्वादिष्ट व्यंजनों के बिना पूरा नहीं हो सकता. आजादी से पहले से ही हिंदी फिल्मों में भी होली एक लोकप्रिय अवधारणा रही है. हर साल होली के समय लोगों को खुश करने के लिए नए गाने रिलीज़ किए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड का पहला होली गाना भारत को आजादी मिलने से पहले ही रिलीज़ हो गया था? होली के गीतों की शुरुआत ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों के दौर से हुई और होली के गाने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म 1940 में रिलीज़ हुई थी.

हम बात कर रहे हैं मेहबूब खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'औरत' की, जिसमें बॉलीवुड का पहला होली गाना 'आज होली खेलेंगे साजन के संग' था, जिसे अनिल बिस्वास ने गाया था. औरत में जमुना तट पर होली खेलेंगे श्याम भी शामिल है, जिसे अनिल विश्वास ने गाया है. 'औरत' 85 साल पहले 1940 में रिलीज हुई थी और इसमें बॉलीवुड का पहला होली गीत था. 'औरत' में सरदार अख्तर, सुरेंद्र, याकूब, कन्हैयालाल और अरुण कुमार आहूजा ने अभिनय किया था.

सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में से एक थी 'मदर इंडिया'

बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि 'औरत' के निर्देशक महबूब खान ने बाद में इस फ़िल्म को मदर इंडिया (1957) के नाम से बनाया था, जिसे भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में से एक माना जाता है. नरगिस, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और राज कुमार की मुख्य भूमिकाओं वाली मदर इंडिया न केवल सबसे बड़ी हिट फ़िल्मों में से एक बनी, बल्कि इसे बेस्ट इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया, जो नामांकित होने वाली पहली भारतीय फ़िल्म थी. सिर्फ़ 60 लाख रुपये के बजट में बनी मदर इंडिया ने कथित तौर पर बॉक्स ऑफ़िस पर 8 करोड़ रुपये की भारी कमाई की थी. 

Topics