IPL 2025

HIT 3 Trailer Out: नानी की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'हिट 3' का ट्रेलर हुआ रिलीज, अर्जुन सरकार के किरदार की धांसू एंट्री

HIT 3 Trailer Out: एक्टर नानी अपने बड़े पुलिस ड्रामा हिट 3 की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बड़े पर्दे पर आने से पहले, मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. 3 मिनट 31 सेकंड की इस क्लिप की शुरुआत अर्जुन सरकार से होती है, जो अपने अतीत से जूझता है, जिसके कारण उसका स्वभाव गुस्सैल हो जाता है.

Imran Khan claims
Social Media

HIT 3 Trailer Out: साउथ से सुपरहिट एक्टर नानी अपने बड़े पुलिस ड्रामा हिट 3 की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसे सैलेश कोलानू ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के बड़े पर्दे पर आने से पहले, मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है और इसमें दिखाए गए शानदार एक्शन ने दर्शकों को चौंका दिया है. वॉल पोस्टर सिनेमा ने हिट: द थर्ड केस का आधिकारिक ट्रेलर जारी किया है. 3 मिनट 31 सेकंड की इस क्लिप की शुरुआत अर्जुन सरकार से होती है, जो अपने अतीत से जूझता है, जिसके कारण उसका स्वभाव गुस्सैल हो जाता है.

जैसे-जैसे क्लिप आगे बढ़ती है, फैंस को वीडियो में नानी की एक ऐसी झलक मिलती है, जो पहले कभी नहीं देखी गई पुलिस वाले के किरदार में दिखाई देती है, जो अपराधियों को उनके अपराध के बराबर पीड़ा देने का प्रयास करती है.

रिलीज हुआ हिट 3 का ट्रेलर 

ट्रेलर के वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'आपने कई पुलिस स्टोरी देखी होंगी, लेकिन यह एक बहुत अलग है. न्याय और खून-खराबे के अर्जुन सरकार के युद्ध के मैदान में आपका स्वागत है.'

बता दें कि विश्वक सेन और अदिवी शेष के बाद नानी इस बेहद पॉपुलर पुलिस ड्रामा यूनिवर्स में शामिल होने वाले तीसरे एक्टर बन गए हैं. जबकि बाद वाले को फिल्म की तीसरी किस्त में एक स्पेशल कैमियो करने के लिए कहा जाता है, ऐसी भी खबरें हैं कि निर्माता फिल्म फ्रैंचाइजी के लिए चौथे लीड को भी पेश कर रहे हैं. अफवाह यह है कि हिट 3 चौथे भाग के लिए लीड पेश करेगा, जो कोई और नहीं बल्कि कार्थी है. यह देखना अभी बाकी है कि तमिल एक्टर आगे फिल्म फ्रैंचाइजी लेते हैं या नहीं.

हिट 3 के बारे में

फिल्म के तीसरे भाग की बात करें तो हिट 3 में श्रीनिधि शेट्टी, सूर्या श्रीनिवास, राव रमेश, आदर्श बालकृष्ण, ब्रह्माजी और कई दिग्गज कलाकार अहम किरदार में दिखाई देंगे. नानी फिल्म में अर्जुन सरकार नाम का अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे. इस फिल्म में वह ऐसा व्यक्ति है जो कानून और व्यवस्था को बहाल करने के लिए किसी भी क्रूर हद तक जा सकता है.

सैलेश कोलानू की डायरेक्टेड यह फिल्म 1 मई, 2025 को बड़े पर्दे पर आएगी. इसे वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनिनस प्रोडक्शंस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है.

India Daily