menu-icon
India Daily

कानूनी मुसीबत में फंसी फराह खान, हिंदुस्तानी भाऊ ने डायरेक्टर पर करवाई FIR दर्ज, होली के त्योहार पर दिया था ऐसा बयान

फराह खान की हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर की गई टिप्पणी ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है. उन्होंने होली के त्योहार के बारे में बात की और उनकी टिप्पणी कई लोगों को पसंद नहीं आई. अब उनके खिलाफ हिंदुस्तानी भाऊ ने कानूनी शिकायत दर्ज कराई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Hindustani Bhau FIR Against Farah Khan
Courtesy: social media

Hindustani Bhau FIR Against Farah Khan: बॉलीवुड की जानी-मानी निर्देशक और लोकप्रिय टीवी होस्ट फराह खान इन दिनों रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को होस्ट कर रही हैं. हालांकि शो में की गई एक टिप्पणी ने उन्हें कानूनी मुसीबत में डाल दिया है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में फराह खान के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है. कहा जा रहा है कि विकास फाटक उर्फ ​​हिंदुस्तानी भाऊ ने होली के त्योहार को 'छपरी का त्योहार' कहने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

कानूनी मुसीबत में फंसी फराह खान

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर फराह खान ने एक टिप्पणी करते हुए कहा, "छपरी लोगों का पसंदीदा त्योहार होता है होली." 'छपरी' शब्द एक नकारात्मक अर्थ के साथ आता है और फराह खान को उनके शब्दों के चयन के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है. मामला इतना बढ़ गया है कि उनके खिलाफ बिग बॉस 13 के प्रतियोगी हिंदुस्तानी भाऊ ने शिकायत दर्ज कराई है. समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह खान की विवादित टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. 

हिंदुस्तानी भाऊ ने डायरेक्टर पर करवाई FIR दर्ज

शिकायत कथित तौर पर 21 फरवरी को दर्ज की गई थी. रिपोर्ट के अनुसार हिंदुस्तानी भाऊ के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने कहा, "मेरे मुवक्किल का मानना ​​है कि फराह खान की टिप्पणी न केवल अपमानजनक थी, बल्कि सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की भी क्षमता थी. एक पवित्र त्योहार का वर्णन करने के लिए 'छपरी' शब्द का उपयोग करना बेहद अनुचित है."

होली के त्योहार पर दिया था ऐसा बयान

दर्ज की गई शिकायत की एक प्रति इंटरनेट पर भी पहुंच गई है. एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 299, 302 और 353 के तहत दर्ज की गई है. शिकायत के एक हिस्से में लिखा है, "प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान ने हिंदू त्योहार होली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. मेरे मुवक्किल और हिंदू समुदाय के कई अन्य लोग उनके बयान से बहुत आहत हुए हैं. हम अनुरोध करते हैं कि उनके गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ शब्दों के लिए प्रासंगिक आईपीसी धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही शुरू की जाए."

फराह खान ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. जैसे ही उनकी टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हुई, बिग बॉस 18 के प्रतियोगी और राजनेता तजिंदर बग्गा ने भी एक्स के माध्यम से अपने विचार शेयर किए. उन्होंने फराह खान के बयान को 'शर्मनाक' बताया.