Hina Khan: टीवी की पसंदीदा एक्ट्रेस हिना खान इस समय अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान एक्ट्रेस काफी मुश्किलों का सामना कर रही है. पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस अपनी बीमारी का इलाज करवा रही हैं. कीमोथेरेपी के चलते पहले एक्ट्रेस ने अपने बाल कटवाए और अब उनकी सारी आंखों की पलकें झड़ गई हैं, और सिर्फ एक आखिरी सिंगल पलक दिखाई दे रही हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी आखिरी बची हुई पलक की फोटो शेयर की हैं, और अपने फैंस के साथ अपना दर्द साझा किया है. तमाम मुश्किलों का सामना करने के बावजूद टीवी की अक्षरा ने हिम्मत नहीं खोई और पूरी बहादुरी से कैंसर की जंग लड़ी और जीती.
अपनी अकेली बची पलक की तस्वीर को अपने फैंस के साथ साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, जानना चाहते हैं कि मेरी प्रेरणा का वर्तमान स्रोत क्या है? एक समय में एक जेनेटिकली लंबी और सुंदर पलकें जो मेरी आँखों को सुशोभित करती थी. यह बहादुर, अकेली योद्धा मेरी आखिरी पलक ने मेरे साथ सब कुछ लड़ा है मेरे कीमो के अंतिम चक्र के करीब यह अकेली पलक मेरी प्रेरणा है। हम यह सब देखेंगे हाँ हम देखेंगे इंशाअल्लाह.
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे बताया की एक दशक से नकली पलकें नहीं पहनी हैं, वास्तव में इससे भी ज़्यादा, लेकिन अब मैं अपने शूट के लिए पहनती हूँ. कोई ना सब ठीक हो जाना है.
हिना ने हिम्मत दिखाते हुए आगे लिखा कि ये सब ठीक हो जाएगा. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस से उनके लिए दुआ करने की अपील भी की. हिना की पोस्ट पर दाद देते हुए उनके लाखों फैंस और इंडस्ट्री से उनके सेले्बस दोस्त ने रिएक्ट किया और उनके जल्दी से ठीक होने की दुआ भी की. एक फैन ने एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाते हुए लिखा, हे भगवान कोई नी हिना खान बहुत मजबूत लड़की है. दूसरे ने लिखा, वह बहुत मजबूत हैं, भगवान उन्हें ढेर सारा प्यार और शीघ्र स्वस्थ करें. तीसरे ने लिखा, एक लड़की के लिए यह बहुत दुखद है... वह बहुत बहादुर है... गर्व है .
बता दें कि कुछ समय पहले सोशल मीडियो पोस्ट के जरिए हिना ने बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. उनका इलाज चल रहा है. तब से एक्ट्रेस के लाखों चाहने वाले उनके लिए चिंतित रहते हैं.