menu-icon
India Daily

Hina Khan Stumbles On Ramp: रैंप वॉक पर 2 बार गिरते-गिरते बचीं हिना खान, जैसे-तैसे खुद को संभाल बढ़ी आगे

Hina Khan Stumbles On Ramp: स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई में एक फैशन शो में शोस्टॉपर बनती दिखाई दीं. हालांकि वह अपनी लंबी स्कर्ट के साथ चलने में मुश्किल का सामना करती दिखाई दीं और रैंप पर दो बार लड़खड़ाईं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hina Khan Stumbles On Ramp
Courtesy: Social Media

Hina Khan Stumbles On Ramp: टीवी की पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हिना खान इस समय स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने बार-बार साबित किया है कि उन्हें 'शेर खान' क्यों कहा जाता है, क्योंकि वह हिम्मत से काम लेती हैं और इस पर काबू पाने के लिए कड़ी मुश्किल का सामना कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई में एक फैशन शो में शोस्टॉपर बनती दिखाई दीं. हालांकि वह अपनी लंबी स्कर्ट के साथ चलने में मुश्किल का सामना करती दिखाई दीं और रैंप पर दो बार लड़खड़ाईं, लेकिन हिना ने इस पल को शालीनता और संतुलन के साथ संभाला, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

बिना किसी परेशानी के, वह जल्दी से मुस्कुराती हुई संभलीं और हर कदम पर आत्मविश्वास से लबरेज होकर चलना जारी रखा. वीडियो में, हिना एक लंबी, फ्लोई ब्लैक स्कर्ट के साथ हाथ से बनाई गई पूरी आस्तीन वाली जैकेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

वायरल वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

एक्ट्रेस ने हर बार लड़खड़ाने पर जिस तरह से शालीनता से वापसी की, उससे उनके फैंस देखते रह गए. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'उसने इसे शालीनता से संभाला.' जबकि दूसरे ने लिखा, 'उसने ज्यादा रिएक्ट नहीं किया.' तीसरे ने उन्हें 'शेरनी और शेर खान...' कहा. 

पिछले साल हिना ने खुलासा किया कि उन्हें स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर है. इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'मुझे स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है. इस मुश्किल इलाज के बावजूद, मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं. मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए मजबूत, दृढ़ निश्चयी और पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. मेरा इलाज पहले ही शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं.'

कैंसर की तीसरी स्टेज पर हिना खान

अपनी पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए हिना ने कहा, 'मैं इस समय के दौरान आपके सम्मान और प्राइवेसी की कामना करती हूं. मैं आपके प्यार, ताकत और आशीर्वाद की गहराई से सराहना करती हूं. इस यात्रा में आपके व्यक्तिगत अनुभव, किस्से और सहायक सुझाव मेरे लिए बहुत मायने रखेंगे. मैं अपने परिवार और चाहनेवालों के साथ मिलकर केंद्रित, दृढ़ निश्चयी और सकारात्मक बनी हुई हूं. सर्वशक्तिमान की कृपा से, हमें विश्वास है कि मैं इस चुनौती पर काबू पा लूंगी और पूरी तरह स्वस्थ हो जाऊंगी. कृपया अपनी प्रार्थनाएं, आशीर्वाद और प्यार भेजें.'