menu-icon
India Daily

'थोड़ा दिमाग लगाओ', हिना खान ने बताई नाखूनों पर पेंट न लगाने की वजह, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

हिना खान ने अपने बिना पॉलिश किए हुए नाखूनों की एक तस्वीर अपने IG स्टोरीज पर शेयर की है. अपने नाखूनों की क्लोज-अप तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्होंने अपने नाखूनों पर पेंट नहीं किया है, लेकिन कीमोथेरेपी की वजह से उनके नाखूनों का रंग फीका पड़ गया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hina Khan Breast Cancer Battle
Courtesy: Social Media

Hina Khan Breast Cancer Battle: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने पॉलिश किए हुए नाखूनों के पीछे के एक रहस्यमय खुलासा किया है. दिवा ने अपनी IG स्टोरीज पर अपने नाखूनों की क्लोज-अप तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्होंने अपने नाखूनों पर पेंट नहीं किया है, लेकिन कीमोथेरेपी की वजह से उनके नाखूनों का रंग फीका पड़ गया है.

हिना ने अपने स्टोरी पर लिखा, 'ठीक है, आप में से बहुत से लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं, जिनमें मेरी बिल्डिंग के कुछ लोग भी शामिल हैं..मैंने कोई नेल पॉलिश नहीं लगाई है हाहाहाहा..मैं नेल पेंट लगाकर कैसे प्रे कर सकती हूं. थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे साथियों.' उन्होंने आगे कहा, 'नाखूनों का रंग उड़ना कीमोथेरेपी के सबसे आम प्रभाव में से एक है..मेरे नाखून भंगुर, ड्राय हो गए हैं और कभी-कभी नाखून के तल से ऊपर उठ जाते हैं..लेकिन लेकिन लेकिन...आप जानते हैं कि अच्छी बात क्या है...यह सब कुछ समय के लिए है..और याद रखें कि हम ठीक हो रहे हैं...अल्हम्दुलिल्लाह.'

हिना खान ने रमजान में रखे रोजे

बता दें कि इस्लाम में रंगीन नाखूनों के साथ नमाज नहीं पढ़ी जा सकती. इसलिए एक्ट्रेस ने भी बिना नेलपोलिश के नमास पढ़ी. इस बीच, जब हिना ने रमजान 2025 का अपना पहला रोजा अच्छे से रखने में कामयाब हुई, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर सहरी से लेकर इफ्तारी तक के अपने दिन की तस्वीरें पोस्ट करने का फैसला किया. इफ्तारी के लिए हिना एक खूबसूरत हरे रंग की सलवार कमीज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग झुमके भी पहने थे. 

Hina Khan
Hina Khan Instagram

वह कुछ स्वादिष्ट खाने के साथ पोज देती हुई नजर आईं, क्योंकि उनकी इफ्तारी की मेज हर तरह से स्वादिष्ट लग रही थी. तस्वीरों में हिना अपनी मां के साथ स्वादिष्ट खाने का आनंद लेती हुई दिखाई दे रही थीं.

पोस्ट शेयर कर फैंस से पुछा सवाल

पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'रमजान मुबारक...कैसी लग रही हूं...पहला दिन: सहरी से इफ्तारी तक का खूबसूरत सफर.. अल्हम्दुलिल्लाह...दुआ में याद रखूंगी'. हाल ही में, हिना का सोशल मीडिया फीड उनके रमजान रूटीन की झलकियों से भरा हुआ है.

दूसरी ओर, हिना रियलिटी शो, 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' के हालिया एपिसोड में दिखाई दीं. एपिसोड के दौरान, हिना ने कैंसर से अपनी लड़ाई के दौरान अपने साथी रॉकी जायसवाल के अटूट समर्थन के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि रॉकी ने उनके सामने कभी आंसू नहीं बहाए.