menu-icon
India Daily

ईद पर हिना खान ने बताई अपनी दिल की इच्छा, एक्ट्रेस बोलीं- 'किसी भी मरीज की यही इच्छा होगी कि...'

हिना खान, जो फिलहाल में स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, ने बताया कि इस साल ईद पर उनकी एक ही इच्छा है कि वे कैंसर फ्री हो जाएं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Hina Khan Breast Cancer
Courtesy: social media

Hina Khan Breast Cancer: पिछले साल हिना खान ने सभी को बताया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है. जून 2024 में इस बात का खुलासा करने के बाद से ही हिना खान इसका इलाज करवा रही हैं. तब से, ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर कर रही हैं. हिना अपने फैंस को अपने कैंसर के इलाज के बारे में अपडेट कर रही हैं.

ईद पर हिना खान ने बताई अपनी दिल की इच्छा

कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनकी बड़ी सर्जरी हो चुकी है. लेकिन वह अभी भी कैंसर मुक्त नहीं हुई हैं और ईद पर यही कामना करती हैं. एक इंटरव्यू में हिना खान ने बताया, "मैं हमेशा के लिए कैंसर मुक्त रहना चाहती हूं. मैं और क्या चाहूंगी? मैं खुद से कहती रहती हूं कि मैं ठीक हो रही हूं और मैं हमेशा के लिए कैंसर मुक्त रहूंगी."

एक्ट्रेस ने बॉम्बे टाइम्स से कहा कि कैंसर का इलाज करा रहे किसी भी मरीज की यही इच्छा होगी कि वह ठीक हो जाए. इस समय उन्हें इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए. मैंने अपने परिवार के साथ सफर किया और हमने बहुत सारे रोमांच किए. यह हमारी पसंद है कि हम किस चीज को प्राथमिकता देना चाहते हैं और हम अपने जीवन में कौन सी यादें जोड़ना चाहते हैं. हिना ने बताया, "मैं अच्छी यादें बनाना चुनती हूं."

कश्मीर में ईद मनाना चाहती थीं हिना खान

हिना खान इस साल ईद कश्मीर में मनाना चाहती थीं. हालांकि काम के कारण एक्ट्रेस अपने घर नहीं जा सकीं. हाल ही में हिना खान ने कैंसर के इलाज के बारे में बात की और बताया कि कैसे कई महिलाएं डर के कारण चेक नहीं करवाती हैं. वह चाहती हैं कि महिलाएं चुप्पी तोड़ें और अपने हेल्थ पर ध्यान दें.