menu-icon
India Daily

हिमेश रेशमिया की वाइफ सोनिया कपूर ने खोल दिया सिंगर से जुडा बड़ा राज, बोलीं- 'बाथरूम में चार घंटे तक...'

हिमेश रेशमिया ने हाल ही में अपनी फिल्म 'बैडएस रविकुमार' से सभी को इंप्रेस किया है. हाल ही में वह अपनी पत्नी के पॉडकास्ट में दिखाई दिए जहां उन्होंने अपने कई सीक्रेट के बारे में बात की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Sonia Kapoor Show
Courtesy: social media

The Sonia Kapoor Show: हिमेश रेशमिया ने अपनी सिंगिग और एक्टिंग से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है. वह इंडस्ट्री में सबसे प्रतिभाशाली मल्टी-टास्करों में से एक है, और अपनी हालिया फिल्म बैडएस रविकुमार के साथ लगातार दिल जीत रहे है. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई नहीं कर पाई, लेकिन इसकी कहानी और हिमेश के बेहतरीन परफॉर्म के लिए प्रशंसकों दोनों द्वारा निश्चित रूप से इसकी सराहना की जा रही है. 

वाइफ सोनिया कपूर ने खोली हिमेश रेशमिया की पोल

एक बात तो साफ है कि हिमेश में टैलेंट है. फिल्म में अपने शानदार परफॉर्म के बाद हिमेश रेशमिया अपनी पत्नी सोनिया कपूर के पॉडकास्ट 'द सोनिया कपूर शो' में दिखाई दिए. एक मजेदार सेगमेंट के दौरान सोनिया ने हिमेश की बढ़ती उम्र के बारे में बात की और उनसे उनके बारे में उनकी एक पसंदीदा चीज के बारे में पूछा. 

सोनिया कपूर ने पूछा, "अपने बारे में आपकी पसंदीदा चीज क्या है? इस चीज के अलावा कि आप बाथरूम में चार घंटे तक खुद को देखना पसंद करते हैं." हिमेश चौंक गए और बोले, "क्या कह रहे हो? तुम्हें अपने शो की टीआरपी लेनी है तो तुम मेरे नाम पर ले रही हो." सोनिया चुप नहीं रहीं और अपने बयानों का बचाव किया. उन्होंने कहा, "मैं तथ्यों पर बात कर रही हूं. आप ऐसे ही हैं. अगर आप सुबह 9 बजे की फ्लाइट लेना चाहते हैं, तो आप तैयार होने के लिए सुबह 3 बजे उठ जाते हैं. ऐसा कौन करता है?"

हिमेश की दूसरी पत्नी हैं सोनिया कपूर

हिमेश रेशमिया ने कहा कि वह इसे अपनी स्पीड में करते हैं ताकि कोई उन पर जल्दी करने का दबाव न बना सके. इसके बाद उन्होंने कहा, "हां, ताकि आप खुद को चार घंटे तक आईने में देख सकें. मुझे माफ करें, मैं पोल ​​खोल रही हूं तुम्हारी." बता दें कि सोनिया हिमेश की दूसरी पत्नी हैं. उनकी पहले कोमल से शादी हुई थी लेकिन उनकी 22 साल पुरानी शादी 2017 में खत्म हो गई. 2018 में हिमेश ने सोनिया कपूर से शादी की और उनकी पहली पत्नी से उनका एक बेटा है. उन्होंने अपने बेटे का नाम स्वयम रखा है.