Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 5: 'बैडएस रवि कुमार' की बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता, जानें 5वें दिन फिल्म ने कितना किया कलेक्शन?
80 के दशक की थीम पैरोडी, 'बैडएस रवि कुमार' 7 फरवरी, 2025 को रिलीज़ हुई और जल्द ही प्रशंसकों की पसंदीदा बन गई. हालांकि वीकडेज में 'बैडएस रविकुमार' का बुरा हाल हो चुका है और ये मुट्ठीभर कमाई भी नहीं कर पा रही है.
Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 5: 'आशिकी में तेरी,' 'तंदूरी नाइट्स,' 'तेरा सुरूर' और भी कई गानों के साथ हिमेश रेशमिया ने फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ी हैं. अपनी हालिया रिलीज के साथ संगीतकार से अभिनेता बने का लक्ष्य भी ऐसा ही करना है. 80 के दशक की थीम पैरोडी, 'बैडएस रवि कुमार' 7 फरवरी, 2025 को रिलीज़ हुई और जल्द ही प्रशंसकों की पसंदीदा बन गई. हालांकि वीकडेज में 'बैडएस रविकुमार' का बुरा हाल हो चुका है और ये मुट्ठीभर कमाई भी नहीं कर पा रही है.
'बैडएस रवि कुमार' की बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता
कीथ गोम्स निर्देशित फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' ने 2.75 करोड़ रुपये की अच्छी शुरुआत की. सप्ताह भर में कमाई में गिरावट के बावजूद फिल्म अब 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पिछले 5 दिनों में 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म टिकट खिड़की पर बड़ी मुश्किल से आगे बढ़ रही है और वीकडेज में तो इसका बंटाधार हो चुका है.
जानें 5वें दिन फिल्म ने कितना किया कलेक्शन?
पहले शनिवार को इस फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए, इसके बाद रविवार को केवल 1.40 करोड़ रुपये की कमाई हुई. फिल्म की कमाई लगातार गिरती रहीं, चौथे दिन की कमाई केवल 0.60 करोड़ रुपये रही और पांचवें दिन का कारोबार घटकर 0.50 करोड़ रुपये रह गया. फिल्म के लिए अपना 20 करोड़ का बजट निकालना मुश्किल लग रहा है.
बैडएस रवि कुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1: 2.75 करोड़ रुपये
बैडएस रवि कुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2: 2 करोड़ रुपये
बैडएस रवि कुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3: 1.4 करोड़ रुपये
बैडएस रवि कुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 4: 0.6 करोड़ रुपये
बैडएस रवि कुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 5: 0.50 करोड़ रुपये
बैडएस रवि कुमार बॉक्स ऑफिस टोटल कलेक्शन: 7.25 करोड़ रुपये
खलनायक की भूमिका में हैं प्रभु देवा
बता दें कि फिल्म में हिमेश मुख्य भूमिका में हैं और निर्देशक प्रभु देवा खलनायक की भूमिका में हैं. फिल्म में मनीष वाधवा, कीर्ति कुल्हारी, संजय मिश्रा, सनी लियोन और सौरभ सचदेवा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.