Delhi Assembly Elections 2025

Badass Ravikumar Box Office Collection Day 2: दो दिन में ही हिमेश रेशमिया की 'बैडऐस रविकुमार' ने निकाला बजट, जानिए फिल्म का टोटल कलेक्शन

'बैडऐस रविकुमार' में हिमेश के अलावा प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी हैं. फिल्म की घोषणा 2022 में की गई थी, लेकिन इसकी शूटिंग 2023 में शुरू हुई थी. द एक्सपोज का स्पिन-ऑफ ओमान और भारत में फिल्माया गया था. फिल्म को 7 फरवरी को सिनेमाहॉल में रिलीज किया गया था. अब 'बैडऐस रविकुमार' की दूसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.

social media

Badass Ravikumar Box Office Collection Day 2: 'बैडऐस रविकुमार' में हिमेश के अलावा प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी हैं. फिल्म की घोषणा 2022 में की गई थी, लेकिन इसकी शूटिंग 2023 में शुरू हुई थी. द एक्सपोज का स्पिन-ऑफ ओमान और भारत में फिल्माया गया था. फिल्म को 7 फरवरी को सिनेमाहॉल में रिलीज किया गया था. अब 'बैडऐस रविकुमार' की दूसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.

दो दिन में ही 'बैडऐस रविकुमार' ने निकाला बजट

बैडऐस रवि कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की. मौजूदा रुझानों के अनुसार, हिमेश रेशमिया-स्टारर दूसरे दिन 4 करोड़ रुपये कमाने की संभावना है. जनता के प्यार और इसकी रिलीज के आसपास प्रमोशन की वजह से एक्शन कॉमेडी ने रफ्तार पकड़ ली है.

फिल्म का टोटल कलेक्शन 3.67 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है. 20 करोड़ रुपये के बजट पर बनी '80 के दशक की टाइप की पिक्चर' के रूप में प्रचारित, रेट्रो एक्शन कॉमेडी 2025 की पहली सफलता के रूप में उभरने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस के सूखे दौर में बारिश की बूंद के रूप में काम करेगी.