menu-icon
India Daily

Badass Ravikumar Box Office Collection Day 2: दो दिन में ही हिमेश रेशमिया की 'बैडऐस रविकुमार' ने निकाला बजट, जानिए फिल्म का टोटल कलेक्शन

'बैडऐस रविकुमार' में हिमेश के अलावा प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी हैं. फिल्म की घोषणा 2022 में की गई थी, लेकिन इसकी शूटिंग 2023 में शुरू हुई थी. द एक्सपोज का स्पिन-ऑफ ओमान और भारत में फिल्माया गया था. फिल्म को 7 फरवरी को सिनेमाहॉल में रिलीज किया गया था. अब 'बैडऐस रविकुमार' की दूसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Badass Ravikumar Box Office Collection Day 2
Courtesy: social media

Badass Ravikumar Box Office Collection Day 2: 'बैडऐस रविकुमार' में हिमेश के अलावा प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी हैं. फिल्म की घोषणा 2022 में की गई थी, लेकिन इसकी शूटिंग 2023 में शुरू हुई थी. द एक्सपोज का स्पिन-ऑफ ओमान और भारत में फिल्माया गया था. फिल्म को 7 फरवरी को सिनेमाहॉल में रिलीज किया गया था. अब 'बैडऐस रविकुमार' की दूसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.

दो दिन में ही 'बैडऐस रविकुमार' ने निकाला बजट

बैडऐस रवि कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की. मौजूदा रुझानों के अनुसार, हिमेश रेशमिया-स्टारर दूसरे दिन 4 करोड़ रुपये कमाने की संभावना है. जनता के प्यार और इसकी रिलीज के आसपास प्रमोशन की वजह से एक्शन कॉमेडी ने रफ्तार पकड़ ली है.

वेबसाइट की रिपोर्ट है कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक फिल्म भारत में 2.49 करोड़ का नेट कलेक्शन करने में सफल रही. सुबह के शो के लिए 13.09%, दोपहर के शो के लिए 13.80% और शाम के शो के लिए 16.75% के साथ इसकी कुल अधिभोग दर 14.55% थी. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म ने आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर की स्टार फिल्म लवयापा से भी अधिक कमाई की, जिसने लगभग 1.33 करोड़ की कमाई की.

 जानिए फिल्म का टोटल कलेक्शन

सैक्निल्क के मुताबिक हिमेश रेशमिया की फिल्म ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. फिल्म की दूसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और फिल्म ने 4:15 बजे तक 0.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म का टोटल कलेक्शन 3.67 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है. 20 करोड़ रुपये के बजट पर बनी '80 के दशक की टाइप की पिक्चर' के रूप में प्रचारित, रेट्रो एक्शन कॉमेडी 2025 की पहली सफलता के रूप में उभरने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस के सूखे दौर में बारिश की बूंद के रूप में काम करेगी.