Bollywood News: कोविड के सुस्त दौर के बाद 2023 बॉलीवुड के लिए काफी सुखद साबित हुआ है. सिर्फ बड़ी फिल्में ही नहीं बल्कि कई मिड-बजट फिल्मों ने भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.
भारी भरकम बजट वाली शाहरुख की जवान ने जहां बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े वहीं छोटे बजट की द केरला स्टोरी फिल्म ने भी भारी कमाई की.
आज हम आपको 2023 की अब तक की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा रिटर्न दिया है.
रिटर्न के मामले में द केरला स्टोरी टॉप पर बनी हुई है इस फिल्म का कुल बजट 30 करोड़ था लेकिन इस फिल्म ने भारतीय सिनेमाघरों में 238.27 करोड़ की कमाई की थी. यानी इस फिल्म ने कुल 694.23% रिटर्न दिया था.
दा केरला स्टोरी के बाद रिटर्न के मामले में दूसरे नंबर पर गदर 2 रही. गदर 2 का बजट 75 करोड़ था, जबकि इसकी कमाई 524.75 करोड़ रही. यानी फिल्म ने 599.66% का रिटर्न दिया.
ओएमजी 2- बजट- 65 करोड़, कमाई- 150 करोड़, रिटर्न 130.76%
पठान- बजट- 250 करोड़, कमाई 543.22 करोड़, रिटर्न- 117.28%
जवान- बजट- 300 करोड़, कमाई 619.92 करोड़, रिटर्न- 106.64%
यह भी पढ़ें: जेल में बैठकर ही आतंक मचा रहा लॉरेंस बिश्नोई, अब इस सिंगर को दी जान से मारने की धमकी