menu-icon
India Daily

Hi Papa Review: लव, इमोशन और सैक्रिफाइस का Combination है 'हाय नन्ना', देखकर भर आएंगी आंखें

Hi Papa Review: इस फिल्म का ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहा था ताकि वह इसको देख सके. अब फैंस का इंतजार भी खत्म हो चुका है क्योंकि नेटफ्लिक्स ने 'हाय पापा' रिलीज कर दिया है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
hi nanna

हाइलाइट्स

  • जानिए फिल्म हाय नन्ना की कहानी
  • प्यार, बलिदान और संघर्ष की कहानी

नई दिल्ली: नए साल के साथ-साथ नेटफ्लिक्स ने अपने फैंस को फिल्म और सीरीज के नाम पर एक से बढ़कर एक तोहफे दिए है. अब अगर नेटफ्लिक्स की बात करें तो इस पर तेलुगु फिल्म 'हाय नन्ना' का हिंदी वर्जन 'हाय पापा' रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ऐसे में हर कोई इस फिल्म का ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहा था ताकि वह इसको देख सके. अब फैंस का इंतजार भी खत्म हो चुका है क्योंकि नेटफ्लिक्स ने 'हाय पापा' रिलीज कर दिया है.

अब अगर आप भी नेटफ्लिक्स पर इसको देखने का मन बना रहे हैं तो हम आपको इस फिल्म से जुड़ी कुछ बातें आपको बता देते हैं जिसको जानना आपको काफी ज्यादा जरूरी है.

फिल्म की कहानी-

यह फिल्म विराज और वर्षा की प्रेम कहानी है जो कि पैसों की तंगी के बीच एक दूसरे से प्रेम विवाह करते हैं. विराज पेशे से फोटोग्राफर हैं जो कि अपनी बेटी माही और कुत्ते प्लूटो के साथ रह रहा है. माही बीमार है और उसके पिता उसको जिंदा रखने के लिए सारी मेहनत करते हैं. इसी वक्त कहानी में मोड़ आता है और इनकी जिंदगी में वर्षा की एंट्री होती है जिसके बाद माही अपनी मां के बारे में जानने की इच्छा जताती है. इसके बाद ही शुरू होती है प्यार पाने की, प्यार खोने की, बलिदान और संघर्ष की कहानी जो कि आपको काफी पसंद आने वाली है.

  • इस वक्त एक्शन के दौर में आपको अगर रोमांटिक कहानी मिल जाए तो कैसे किसी को पसंद नहीं आएगी. फिल्म को देख आप इमोशनल तो जरूर होंगे.
  • फिल्म में हर इमोशन को ऐसे बखूबी दिखाया गया है कि दर्शक बीच में फिल्म छोड़कर तो नहीं जा पाएंगे.
  • फिल्म में धीरे-धीरे कहानी की एक-एक परत खुलती है जो कि आपको काफी पसंद आने वाली है.
  • फिल्म को देखने के वक्त आपके मन में कई सवाल उठेंगे कि क्या माही जो जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है वो बच पाएगी या फिर विराज को उसका प्यार मिलेगा?
  • फिल्म के गाने भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं और वो आपको फिल्म के इमोशन से जोड़ रखेंगे.
  • कहानी का क्लाइमैक्स आपको करण जौहर की फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' कि याद दिला देगा. 
  • फिल्म को आखिरी तक देखने के बाद आप बिना ताली बजाए तो नहीं रह पाएंगे, फिल्म को मास्टरपीस कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा.