Mallika Sherawat: 'हीरो आपके पेट पर रोटियां पकाएगा' मल्लिका शेरावत को हॉट दिखाने के चक्कर में डायरेक्टर ने रखी अजीबोगरीब मांग

Mallika Sherawat: बी टाउन की एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपने मशहूर आइटम सॉन्ग के लिए जानी जाती है. राजकुमार राव और त्रिपती डिमरी की फिल्म से एक बार फिर वापसी करने वाली एक्ट्रेस विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नज़र आई है. हाल ही में अपनी एक बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री के कई राज से पर्दा उठाया है. एक्ट्रेस ने बताया की कैसे साउथ डायरेक्टर की अजीबोगरीब शूटिंग रिक्वेस्ट से वह हैरान रह गई थी.

Social Media
Babli Rautela

Mallika Sherawat: अपने मशहूर आइटम सॉन्ग के लिए मशहूर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत एक बार फिर काफी समय के बाद स्क्रिन पर वापसी की है. वह 11 अक्टूबर, 2024 को रिलीज़ हुई फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नज़र आई है. इस फ़िल्म में राजकुमार राव और त्रिपती डिमरी भी अहम किरदार में हैं. खैर, मल्लिका, जो अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोरो शोरो से लगी है, ने हाल ही में अपने टॉलीवुड अनुभवों के बारे में कुछ दिलचस्प बातें अपने फैंस के साथ साझा की है.

मल्लिका शेरावत ने खोले टॉलीवुड के राज

हाल ही में हुए अपने एक इंटरव्यू के दौरान, मल्लिका ने टॉलीवुड में अपने सबसे अजीबोगरीब कामकाजी अनुभव के बारे में खुलकर बात की है. एक गाने की शूटिंग के दौरान हुई इस घटना के बारे में बात करते हुए मल्लिका ने बताया, वह एक साउथ भारतीय फिल्म के गाने की शूटिंग कर रही थी, तभी निर्देशक उनरे पास गए और बोले, 'मैडम, हम दिखाना चाहते हैं कि आप कितनी हॉट हैं.’ मैंने सहमति जताई, यह सोचकर कि यह एक सामान्य डांस सीक्वेंस है. लेकिन फिर उन्होंने कहा, ‘इस सीन में हीरो आपके पेट पर रोटियां पकाएगा.'

मल्लिका ने हंसते हुए बताया कि एक महिला के आकर्षण को दर्शाने के उनके विचार को सुनकर वह कितनी हैरान थीं. उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने इस विचार को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि यह उनके लिए काम नहीं करता.

महिलाओं की सुंदरता पर मल्लिका शेरावत

इसी बातचीत के दौरान, मल्लिका ने फिल्मों में महिलाओं की सुंदरता को लेकर दोहरे मानदंडों के बारे में अपनी बेबाक राय भी साझा की. एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री ने दशकों से महिलाओं की कामुकता का शोषण किया है. अपनी बात को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने कहा, महिलाओं का इस्तेमाल कार, साबुन, वॉशिंग मशीन और यहां तक ​​कि टूथपेस्ट सहित हर चीज को बेचने के लिए किया जाता है.

हालांकि, उनके मुताबिक, जिस पल एक महिला ने अपनी कामुकता को अपनाने की कोशिश की, तो स्थिति बदल गई.