भरत तख्तानी से 12 साल की शादी टूटने के बाद ईशा देओल कैसे पाल रहीं अपनी बेटियां? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने पिछले साल फरवरी में भरत तख्तानी संग 12 साल की शादी तोड़ दी थी. भरत से तलाक के बाद अब एक्ट्रेस ने सिंगल पैरेंट के बारे में खुलकर बात की.
Esha Deol On Single Parent: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने पिछले साल फरवरी में भरत तख्तानी संग 12 साल की शादी तोड़ दी थी. भरत से तलाक के बाद अब एक्ट्रेस ने सिंगल पैरेंट के बारे में खुलकर बात की.
तलाक के बाद ईशा कैसे पाल रहीं अपनी बेटियां?
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह सिंगल पैरेंट की नई भूमिका के लिए खुद को कैसे ढाल रही हैं. ईशा ने शेयर किया कि पति और पत्नी के बीच बदलती चीजें उनके बच्चों की भलाई को खराब नहीं कर सकते हैं और उन्होंने हमेशा यह ध्यान रखा है.
मां बनने के बाद करियर में ब्रेक लेने के बारे में पूछे जाने पर ईशा ने कहा कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है क्योंकि वह हमेशा एक पारिवारिक जीवन जीना चाहती थीं. ईशा ने कहा, 'मैं हमेशा वही करना चाहती थी जो हर लड़की करना चाहती है. शादी करना, घर बसाना, बच्चे पैदा करना और मैं अभी भी पूरे दिल से अपना काम कर रही हूं.'
12 साल बाद भरत तख्तानी और ईशा देओल ने लिया था तलाक
बता दें कि ईशा देओल ने साल 2012 में भरत तख्तानी से शादी की थी. हालांकि इस कपल ने 12 साल बाद तलाक ले लिया. ईशा और भरत दो बेटियों मिराया और राध्या के माता-पिता हैं. तलाक के बाद भी ये दोनों मिलकर बेटियों का ख्याल रख रहे हैं.
Also Read
- जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान खान कैसे करते थे हजारों लोगों की भीड़ में 'सिकंदर' की शूटिंग? डायरेक्टर ने खोला राज
- बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर देख सकेंगे अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स', जानें कहां होगी स्ट्रीम?
- 'क्या आपके पास मुझे समझने के लिए दिमाग है?' अब किसके ऊपर आगबबूला हुईं कंगना रनौत, यूं लगाई क्लास