menu-icon
India Daily

भरत तख्तानी से 12 साल की शादी टूटने के बाद ईशा देओल कैसे पाल रहीं अपनी बेटियां? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने पिछले साल फरवरी में भरत तख्तानी संग 12 साल की शादी तोड़ दी थी. भरत से तलाक के बाद अब एक्ट्रेस ने सिंगल पैरेंट के बारे में खुलकर बात की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Esha Deol On Single Parent
Courtesy: social media

Esha Deol On Single Parent: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने पिछले साल फरवरी में भरत तख्तानी संग 12 साल की शादी तोड़ दी थी. भरत से तलाक के बाद अब एक्ट्रेस ने सिंगल पैरेंट के बारे में खुलकर बात की.

तलाक के बाद ईशा कैसे पाल रहीं अपनी बेटियां? 

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह सिंगल पैरेंट की नई भूमिका के लिए खुद को कैसे ढाल रही हैं. ईशा ने शेयर किया कि पति और पत्नी के बीच बदलती चीजें उनके बच्चों की भलाई को खराब नहीं कर सकते हैं और उन्होंने हमेशा यह ध्यान रखा है. 

ईशा ने कहा कि 'जब बच्चे शामिल होते हैं, तो अपनी ईगो को साइड रखना और पैरेंट्स को एक यूनिट में रहना जरूरी होता है. यही वह समय है जब मैं सोचती हूं, जब आप ऐसा करने का फैसला करते हैं, जब आप ऐसे होते हैं, तो दूसरे व्यक्ति को पिघलना पड़ता है, अगर यह संभव है और आप खुद को बदलते हैं.

'बच्चों के लिए आपको एक यूनिट बनना होगा'

ईशा ने इस बात पर भी जोर दिया कि बच्चों की खातिर माता-पिता को खुद को एक यूनिट के बने रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 'अपने बच्चों के लिए आपको एक यूनिट बनना होगा. वह यूनिट टूट नहीं सकती. हो सकता है कि दूसरी यूनिट टूट गई हो, लेकिन अपने बच्चों के लिए एक यूनिट बनो. मुझे लगता है कि यह कई लोगों के लिए बहुत मुश्किल है, लेकिन अगर आप कोशिश करते हैं, तो सब हो जाता है.'

मां बनने के बाद करियर में ब्रेक लेने के बारे में पूछे जाने पर ईशा ने कहा कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है क्योंकि वह हमेशा एक पारिवारिक जीवन जीना चाहती थीं. ईशा ने कहा, 'मैं हमेशा वही करना चाहती थी जो हर लड़की करना चाहती है. शादी करना, घर बसाना, बच्चे पैदा करना और मैं अभी भी पूरे दिल से अपना काम कर रही हूं.'

12 साल बाद भरत तख्तानी और ईशा देओल ने लिया था तलाक

बता दें कि ईशा देओल ने साल 2012 में भरत तख्तानी से शादी की थी. हालांकि इस कपल ने 12 साल बाद तलाक ले लिया. ईशा और भरत दो बेटियों मिराया और राध्या के माता-पिता हैं. तलाक के बाद भी ये दोनों मिलकर बेटियों का ख्याल रख रहे हैं.